
उड़ने वाला वायरलेस रोबोट (फाइल फोटो)
कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के इंजीनियरों ने बड़ा कमाल कर दिखाया है, उन्होंने कुछ ऐसा किया है जो नेचर को भी चुनौती देने वाला है. दरअसल यहां के इंजीनियरों ने दुनिया का सबसे छोटा रोबोट बनाया है. यह ऐसा रोबोट हैजो मधुमक्खी की तरह फूलों से पराग चुरा सकता है और परागण में मदद कर सकता है. यह रोबोट एग्रीकल्चरल सेक्टर में एक नया रिवॉल्यूशन ला सकता है.
यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफ़ोर्निया के इंजीनियरों ने दुनिया का सबसे छोटा उड़ने वाला वायरलेस रोबोट विकसित किया है. इसकी लंबाई केवल एक सेंटीमीटर से भी कम है और इसका वजन मात्र 21 मिलीग्राम है. यह अब तक का सबसे हल्का और छोटा उड़ने वाला रोबोट बन गया है.
कैसे काम करता है यह रोबोट?
यह रोबोट बाहरी मैग्नेटिक फील्ड से ऑपरेट होता है. इसमें दो छोटे मैग्नेट्स (चुंबक) लगे होते हैं, जो इसे हवा में उड़ाने का काम करते हैं. जब यह रोबोट उड़ता है, तो यह फूलों पर मंडराता है और मधुमक्खी की तरह पराग इकट्ठा करता है. इसकी खास डिजाइन इसे छोटे-छोटे जगहों में भी आसानी से काम करने में मदद करती है.
फार्मिंग के लिए उपयोगी होगा यह रोबोट
वैज्ञानिकों का कहना है कि रोबोट का सबसे बड़ा फायदा एग्रीकल्चर सेक्टर में होगा. आज के समय में परागण के लिए ज्यादातर मधुमक्खियों पर निर्भर रहना पड़ता है. लेकिन कई कारणों से मधुमक्खियों की संख्या घट रही है, जिससे परागण में परेशानी हो सकती है. ऐसे में यह रोबोट एक बढ़िया विकल्प हो सकता है. यह उन जगहों पर भी काम कर सकता है, जहां ट्रेडिशनल मशीनें नहीं पहुंच पातीं.
भविष्य में और छोटे होंगे ये रोबोट
रिसर्चर्स का कहना है कि आने वाले समय में इस रोबोट को और भी छोटा और बेहतर बनाया जाएगा, ताकि यह ज्यादा प्रभावी तरीके से काम कर सके. इससे फार्मिंग में परागण की समस्या को हल करने में मदद मिलेगी और फसलों की उपज भी बेहतर हो सकेगी.
यह नया रोबोटिक इन्वेंशन साइंस और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है. यदि इसे सही तरीके से एडवांस्ड किया जाता है, तो यह किसानों के लिए एक बड़ा सहारा बन सकता है. इससे न केवल परागण की प्रक्रिया तेज होगी, बल्कि फसलों की क्वालिटी और प्रोडक्शन भी बढ़ेगा.
ये भी पढ़ें: Top Engineering Colleges In India: ये हैं कंप्यूटर साइंस के लिए टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज, मिल गया एडमिशन तो करोड़ों कमाएंगे
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login