• Wed. Apr 2nd, 2025

लद्दाख में ED की पहली छापेमारी, इस मामले में की कार्रवाई | union territory leh ladakh first ed raid fake cryptocurrency case jammu sonipat

ByCreator

Aug 2, 2024    150868 views     Online Now 498
लद्दाख में ED की पहली छापेमारी, इस मामले में की कार्रवाई

प्रवर्तन निदेशालय.

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पहली बार केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में छापेमारी की है. यह रेड आज यानी 2 अगस्त को फेक क्रिप्टो करेंसी के मामले में की गई है. यह छापेमारी फेक क्रिप्टो करेंसी संचालक से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत की जा रही है.

फेक क्रिप्टोकरेंसी ऑपरेटिंग मामले में ईडी जांच में जुटी हुई है, ईडी ने ये छापेमारी लद्दाख के लेह, जम्मू-कश्मीर के जम्मू और हरियाणा के सोनीपत में 6 जगहों पर की है. यह पहली बार है जब लद्दाख में ईडी की छापेमारी की जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि टीम मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत तलाशी ले रही है. एजेंसी फेक क्रिप्टोकरेंसी ऑपरेटिंग मामले में ए.आर. मीर और अन्य के खिलाफ जांच कर रही है, कहा जा रहा है कि ये लोग मिलकर फेक करेंसी का कारोबार चला रहे थे.

PMLA के तहत हो रही मामले की जांच

इस मामले की जांच लेह और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में दर्ज की गई कई एफआईआर से जुड़ा हुआ है, जहां पर फेक करेंसी के कई सारे मामले दर्ज किए गए हैं. आरोप है कि कई हजारों निवेशकों ने फेक करेंसी में अपने पैसे इन्वेस्ट किए थे, लेकिन इस इंवेस्टमेंट के बदले उन्हें न ही किसी तरीके का पैसा वापस हुआ और न ही कोई फायदा हुआ. प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के प्रावधानों के तहत इस मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें

7 करोड़ से ज्यादा किया गया था इन्वेस्ट

लेह के जिला मजिस्ट्रेट से मिली शिकायत के आधार पर बताया गया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 5 मार्च 2020 को लेह पुलिस स्टेशन में एआर मीर और अजय कुमार चौधरी के खिलाफ IPC, 1860 की धारा 420 के तहत एफआईआर दर्ज की थी. दर्ज की गई एफआईआर के मुताबिक, इस मामले की जांच के लिए जिला मजिस्ट्रेट लेह ने एक समिति गठित की थी, जिसने उनके एजेंटों के खिलाफ जांच की थी. इस मामले में पता चला कि एआर मीर और उनके एजेंट लेह में इमोलिएंट कॉइन लिमिटेड के नाम से एक नकली क्रिप्टोकरेंसी का कारोबार चला रहे, जिसे धोखाधड़ी के मामले में सील कर दिया गया.

See also  शिरडी से तीन गुना और खाटू श्याम से चार गुना उज्जैन पहुंचे... महाकाल के भक्तों ने तोड़ा रिकॉर्ड | UJJAIN 26 LAKH DEVOTEES FROM SHIRDI KHATOO SHYAM REACHED TO MAHAKALESHWAR MANDIR IN MP STWVS

एआर मीर और उनके एजेंट ने कई मासूम लोगों से इन्वेस्ट कराकर उन्हें निवेश को दोगुना करने का आश्वासन दिया था, जो कि झूठ था. इस फेक क्रिप्टो निवेश में लोगों ने कुल 7 करोड़ से ज्यादा का निवेश किया था. लोगों को 40 फीसदी तक रिटर्न की आश्वासन दिया गया था.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL