• Thu. Sep 19th, 2024

ओल्ड पेंशन स्कीम की सरकार ने निकाली काट, UPS से ऐसे बदल जाएगी कर्मचारियों की जिंदगी – Hindi News | Unified Pension Scheme pm modi cabinet meeting approve behalf of nps and ops Dr. Somnath Committee report

ByCreator

Aug 24, 2024    150841 views     Online Now 329
ओल्ड पेंशन स्कीम की सरकार ने निकाली काट, UPS से ऐसे बदल जाएगी कर्मचारियों की जिंदगी

आसान भाषा में समझिए यूपीएस का मतलब

काफी समय से एनपीएस और ओपीएस को लेकर कर्मचारियों के बीच चर्चा चल रही थी. जिसमें सुधार लाने के लिए सरकार के द्वारा एक कमेटी का गठन किया गया था. जिस कमिटी के रिपोर्ट के आधार पर आज मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. आइए समझते हैं कि इससे कर्मचारियों को कितना फायदा मिलेगा.

केंद्र की मोदी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बड़ी घोषणा की है. नई पेंशन स्कीम में सुधार की मांग पर ध्यान देते हुए, सरकार ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) को मंजूरी दे दी है. इस स्कीम का उद्देश्य केंद्रीय कर्मचारियों को सुनिश्चित पेंशन, पारिवारिक पेंशन और न्यूनतम पेंशन प्रदान करना है. इस सुधार के लिए डॉ. सोमनाथ कमेटी का गठन किया गया था, जिसने विस्तृत चर्चा के बाद अपनी रिपोर्ट पेश की थी.

ऐसे बदलेगी कर्मचारियों की जिंदगी

आज शनिवार यानी 24 अगस्त को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई, जिसके बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि कैबिनेट ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं, जिनमें यूनिफाइड पेंशन स्कीम की घोषणा भी शामिल है. इस स्कीम को सरकारी कर्मचारियों के नौकरी के बाद मिलने वाली पेंशन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लाया गया है.

पीएम मोदी ने इसको लेकर सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि देश की प्रगति के लिए कठिन परिश्रम करने वाले सभी सरकारी कर्मचारियों पर हमें गर्व है. यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) इन कर्मचारियों की गरिमा और आर्थिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने वाली है. यह कदम उनके कल्याण और सुरक्षित भविष्य के लिए हमारी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विपक्ष केवल ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) पर राजनीति करता रहा है. विश्व के विभिन्न देशों की पेंशन योजनाओं का अध्ययन करने और व्यापक चर्चा के बाद इस कमेटी ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम का सुझाव दिया. कैबिनेट ने इस स्कीम को मंजूरी दे दी है. कर्मचारी लंबे समय से सुनिश्चित पेंशन की मांग कर रहे थे.

See also  क्या आपको पसंद आया Ankita Lokhande का Halloween लुक ? - Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

उन्होंने आगे बताया कि इस स्कीम के तहत पेंशनधारियों को 50 प्रतिशत सुनिश्चित पेंशन मिलेगी, जो रिटायरमेंट से पहले के 12 महीनों के औसत बेसिक पे का 50 प्रतिशत होगा. यह पेंशन 25 साल की सेवा के बाद ही प्राप्त होगी. एनपीएस की जगह अब सरकार यूनिफाइड पेंशन स्कीम, यानी यूपीएस ला रही है, जो ओपीएस के विकल्प के रूप में काम करेगी.

कैसे काम करेगा यूपीएस?

सरकार की यह नई पेंशन योजना 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी. इस स्कीम के तहत, 10 साल तक सरकारी नौकरी करने वाले कर्मचारियों को 10,000 रुपए की पेंशन मिलेगी. 25 साल की सेवा के बाद पूरी पेंशन दी जाएगी. अगर किसी कर्मचारी की नौकरी के दौरान मृत्यु हो जाती है, तो उसकी पत्नी को 60 प्रतिशत पेंशन मिलेगी. 25 साल की सेवा पूरी करने वाले कर्मचारी को रिटायरमेंट से पहले के 12 महीनों के औसत वेतन का कम से कम 50 प्रतिशत पेंशन के रूप में मिलेगा.

सभी एनपीएस वाले कर्मचारियों को यूपीएस में शामिल होने का विकल्प मिलेगा, और सरकार इसके लिए एरियर का भुगतान करेगी. इसके अलावा, जो कर्मचारी 2004 के बाद से रिटायर हुए हैं, उन्हें भी इस योजना का लाभ मिलेगा. केंद्र सरकार ने यह भी कहा है कि यदि राज्य सरकारें चाहें, तो वे भी इस स्कीम को लागू कर सकती हैं.

See also  27 July Ka Rashifal: शनिवार के दिन इन 5 राशि वालों की चमकेगी किस्मत, करें ये उपाय | Dainik Rashifal 27 July 2024 Saturday Daily Horoscope 12 Zodiac Sign and Upay

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL