वेटलैंड सिटी में किया गया शामिल हुआ उदयपुर
मध्यप्रदेश का इंदौर शहर स्वच्छता के क्षेत्र में लगातार सात बार नंबर 1 स्थान है. वहीं अब इस शहर ने अपने नाम एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है. इंदौर को विश्व के 31 टॉप वेटलैंड मान्यता प्राप्त शहरों की सूची में शामिल किया गया है. यही नहीं इस लिस्ट में झीलों की नगरी के नाम से दुनिया में मशहूर राजस्थान के उदयपुर शहर को भी शामिल किया गया है. दोनों ही शहर भारत के पहले वेटलैंड शहर बने हैं.
यूनेस्को के रामसर ने राजस्थान के उदयपुर और मध्य प्रदेश के इंदौर को 31 वेटलैंड मान्यता प्राप्त शहरों की सूची में शामिल किया है. यह उपलब्धि भारत के लिए गर्व का विषय है. रामसर द्वारा वेटलैंड सिटी की मान्यता देने का यह पहला अवसर है, जब देश के दो शहरों को इस सम्मान से नवाजा गया. इस उपलब्धि को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी जाहिर की है.
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी ने जाहिर की खुशी
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने कहा है ‘ इंदौर और उदयपुर को बधाई! यह मान्यता सतत विकास और प्रकृति और शहरी विकास के बीच सामंजस्य स्थापित करने के प्रति हमारी दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाती है। मेरी कामना है कि यह उपलब्धि सभी को हमारे देश में हरियाली, स्वच्छता और अधिक पर्यावरण अनुकूल शहरी स्थान बनाने की दिशा में काम करते रहने के लिए प्रेरित करे.’
Double joy!
I am thrilled to share that in a first for India, Indore in Madhya Pradesh and Udaipur in Rajasthan have joined the list of 31 Wetland Accredited Cities in the world – a testimony to PM Shri @narendramodi jis vision of marching ahead aligning economy and ecology. pic.twitter.com/No8GsBLWMx
— Bhupender Yadav (@byadavbjp) January 24, 2025
वहीं केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने सोशल मीडिया पर इस ऐतिहासिक उपलब्धि की घोषणा की. उन्होंने कहा ‘मुझे यह बताते हुए खुशी है कि भारत में पहली बार, मध्य प्रदेश के इंदौर और राजस्थान के उदयपुर दुनिया के 31 वेटलैंड मान्यता प्राप्त शहरों की सूची में शामिल हो गए हैं. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अर्थव्यवस्था और पारिस्थितिकी को एक साथ जोड़ने के दृष्टिकोण का प्रमाण है.
Double joy!
I am thrilled to share that in a first for India, Indore in Madhya Pradesh and Udaipur in Rajasthan have joined the list of 31 Wetland Accredited Cities in the world – a testimony to PM Shri @narendramodi jis vision of marching ahead aligning economy and ecology. pic.twitter.com/No8GsBLWMx
— Bhupender Yadav (@byadavbjp) January 24, 2025
भूपेंद्र यादव ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था और पारिस्थितिकी को संतुलित करने की दृष्टि का परिणाम बताया. उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि शहरी और ग्रामीण दोनों केंद्रों में पारिस्थितिकी संरक्षण से समझौता किए बिना हमारे शहरी क्षेत्रों के समग्र विकास पर भारत की ओर से दिए गए जोर को दर्शाती है. यह पहल उन शहरों को अंतरराष्ट्रीय पहचान और सकारात्मक ब्रांडिंग का अवसर प्रदान करती है, जो अपने वेटलैंड्स की महत्ता को समझते हैं और उनका संरक्षण करते हैं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login