
शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने दिल्ली में मध्यप्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी हरीश चौधरी से मुलाकात की और कई विषयों पर चर्चा की है। आज ही पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भी चौधरी से दिल्ली में मुलाकात की और कई मुद्दों पर चर्चा भी की। इस दौरान मध्यप्रदेश में कांग्रेस की आगामी कार्ययोजना को लेकर सिंघार ने विस्तार से चर्चा की।
READ MORE: पिट गए विधायक जी! लुक बदलकर परमिट वाली शराब गाड़ी रोकना पड़ा भारी, ड्राइवर पर लगा मारपीट का आरोप
बैठक में प्रदेश में संगठनात्मक मजबूती एवं सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस विधायकों के संघर्ष को और तेज करने पर विस्तृत मंथन किया गया। उमंग सिंघार ने मध्यप्रदेश के ज़मीनी मुद्दों और जनता से जुड़ी समस्याओं को लेकर मध्यप्रदेश के प्रभारी हरीश चौधरी से बात की। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि मध्यप्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी हरीश चौधरी से आत्मीय भेंट कर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।

Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X