
रूस को चकमा देने के लिए यूक्रेन बना रहा नकली बंकर
यूक्रेन में जारी युद्ध के बीच ड्रोन ऑपरेटर्स सबसे अहम और संवेदनशील टारगेट बन गए हैं. रूसी सेना अक्सर यूक्रेनी ड्रोन ऑपरेटर्स को निशाना बनाती है, क्योंकि ये ऑपरेटर्स दुश्मन पर हमला करने और उसकी निगरानी करने में अहम भूमिका निभाते हैं. ऐसे में यूक्रेनी सैनिक अब नई तरकीबें अपना रहे हैं, जैसे नकली बंकर बनाना.
ये नकली बंकर अक्सर पेड़ों के बीच बनाए जाते हैं और इन्हें इस तरह से डिजाइन किया जाता है कि वे असली लगें. वहां इंसानों की मौजूदगी के कुछ निशान छोड़ते हैं, जैसे कि कचरा वगैरह, ताकि रूसी ड्रोन ऑपरेटर्स को लगे कि वहां कोई है. जब ये नकली बंकर दुश्मन के हमले का निशाना बनते हैं, तो यूक्रेनी सैनिकों को तुरंत वहां से हटने का इशारा मिल जाता है.
जमीन के अंदर छुपकर करते हैं ऑपरेशन
यूक्रेनी ड्रोन ऑपरेटर्स को अक्सर युद्ध क्षेत्र के बेहद करीब रहना पड़ता है, लगभग 1.5 किलोमीटर की दूरी पर. कई बार इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर के कारण ऑपरेशन्स में दिक्कतें आती हैं, जिससे ऑपरेटर्स को और करीब जाना पड़ता है.
ऑपरेटर्स अक्सर जमीन के नीचे बंकरों में छिपकर काम करते हैं. इन बंकरों को ऊपर से पेड़ों और शाखाओं से ढक दिया जाता है. वहीं से वे अपने कंप्यूटर और उपकरणों की मदद से ड्रोन ऑपरेट करते हैं. ड्रोन का एंटीना और लॉन्चिंग सिस्टम इस तरह छिपाया जाता है कि वह पेड़ जैसा दिखे.
ड्रोन लॉन्च करना बना खतरनाक काम
हालांकि ऑपरेटर्स ज्यादा समय बंकर के अंदर ही रहते हैं, लेकिन कई बार उन्हें बाहर आकर ड्रोन को जमीन पर रखना पड़ता है. ऐसा करना बेहद जोखिम भरा होता है, क्योंकि जैसे ही वे दिखते हैं, रूसी ड्रोन उनकी ओर बढ़ने लगते हैं.
यूक्रेनी ऑपरेटर बताते हैं कि अगर रूस को किसी ऑपरेटर की लोकेशन मिल जाए, तो वह उस पर पूरा जोर लगाकर हमला करता है, जिसमें घातक ग्लाइड बम भी शामिल हो सकते हैं.
जंग में छल-प्रपंच बना अहम हथियार
इस युद्ध में दोनों सेनाएं एक-दूसरे को चकमा देने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही हैं. नकली हथियार, फूले हुए टैंक, ट्रैप वाले trenches और अब नकली बंकर जैसे उपाय लगातार इस्तेमाल हो रहे हैं. इनका मकसद सिर्फ दुश्मन को भ्रमित करना ही नहीं, बल्कि सैनिकों और उपकरणों को बचाना भी है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login