
आरोपी कुर्बान
मध्य प्रदेश के उज्जैन के महाकाल थाना क्षेत्र में लव जिहाद से जुड़ा एक मामला सामने आया है जिसमें एक युवक ने अपनी पहचान छिपाकर हिंदू युवती से दोस्ती की और उसके बाद उसे अपने प्रेम जाल में फंसाकर परिवार के लोगों से दूर कर दिया. इस दौरान युवक-युवती को लगातार शादी के नाम का झांसा दे रहा था. युवक ने युवती का कई बार शारीरिक शोषण भी किया. मामले में महाकाल थाना पुलिस ने युवती की शिकायत पर युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है.
पूरे मामले की जानकारी देते हुए हिंदू जागरण मंच की प्रांत कार्यकारिणी सदस्य नीलू चौहान ने बताया कि महाकाल मंदिर क्षेत्र में फूल बेचने वाली हिंदू युवती से 2016 में रोहित बनकर एक युवक ने दोस्ती की. युवती को शादी के लिए प्रपोज किया. युवती इस युवक के झांसे में कुछ इस तरह आ गई थी कि उसने पूरे परिवार को छोड़कर युवक के साथ आगर नाका क्षेत्र में रहना शुरू कर दिया. रोहित अलग-अलग किराए के मकान में युवती को रखता था और शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक शोषण भी करता करता था.
2021 में रोहित युवती को अपने जयसिंहपुरा स्थित मकान पर लेकर आया. इसके बाद वह अपने परिवार के साथ ही रहने लगा. जब युवती ने रोहित के घर पर मुसलमान लोगों के आने का कारण पूछा तो पहले तो उसने कुछ नहीं बताया लेकिन बाद मे उसने अपना नाम कुर्बान शाह बताया. इसके बाद युवक ने युवती पर दबाव बनाया कि मुझसे शादी करने के लिए तुम्हे धर्म परिवर्तन करके मुस्लिम बनना होगा और नमाज पढ़नी होगी.
बुर्का पहनना होगा
इतना ही नहीं युवक ने कहा कि युवती को बुर्का भी पहनना होगा. अगर तुमने ऐसा नहीं किया तो वह युवती को जान से मार देगा. युवती द्वारा मना करने पर कुर्बान ने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. किसी तरह से लड़की ने जंगल से छूटकर थाना महाकाल पहुंचकर कुर्बान के खिलाफ धारा 296 , 115(2) ,351(2) BNS और 3/5, मध्यप्रदेश धर्म स्वतंत्रता अधिनियम के तहत दिनांक 2/6/25 को अपराध क्रमांक 262/25 दर्ज किया गया है.
बिना शादी के कर दी संतान
इस पूरे मामले में पता चला है कि युवती कुर्बान के शादी के झांसे में कुछ इस तरह फंसी हुई थी कि उसने कुर्बान की हर बात को सही मान लिया और उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाएं. बताया जा रहा है कि बिना शादी के युवती की एक चार साल की बेटी भी है.
नहीं समझ आया मजहब
साल 2021 से युवती कुर्बान शाह के घर पर रह रही थी. लेकिन शुरुआत में वह यह नहीं समझ पाई कि आखिर यह पूरा परिवार मुस्लिम है और उससे अपना मजहब छिपा रहा है. युवती ने पुलिस को बताया कि कुर्बान की मां और नानी हिंदू महिलाओं की तरह ही रहती थी. साड़ी पहनती काजल, टीकी लगाती जिससे उसे कभी ऐसा कोई शक नहीं हुआ.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login