
Man Donate Lakhs Of Rupees In Cow Shelter
मध्य प्रदेश के उज्जैन से लगभग 20 किलोमीटर दूर स्थित घटिया गांव में निवास करने वाले एक व्यक्ति ने अपनी दोनों लड़कियों की शादी में आई उपहार की राशि गौशाला को दान कर दी है. साथ ही लोगों से भी यह अपील की है कि गौ माता को बचाने के लिए वे भी इस प्रकार के प्रयास करें. दरअसल, घटिया जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ईश्वर सिंह कराड़ा की बेटियों का विवाह हुआ.
इस विवाह में हल्दी, मेहंदी, माता पूजन से लेकर हर वह रस्म निभाई गई, जोकि हर शादी में निभाई जाती है, लेकिन शादी संपन्न होने के बाद ईश्वर सिंह कराड़ा ने अपनी दोनों बेटियों शिवानी और शीतल की शादी में प्राप्त हुए 1 लाख 68 हजार 718 रुपये की राशि तराना तहसील के कचनारिया गांव की श्री गोपाल गौशाला को दान कर दी.
माता-पिता से मिली गौ सेवा की शिक्षा
ये भी पढ़ें
यह राशि दान करते हुए ईश्वर सिंह कराड़ा ने बताया कि हम अपने बच्चों के लिए तो सब कुछ करते हैं, लेकिन हमें समय-समय पर अच्छाई के कार्य भी करते रहने चाहिए. उन्होंने बताया कि मैं सिर्फ गौ सेवा करने के बारे में ही नहीं कहता, बल्कि अनाथालय, अपंग आश्रम और अन्य स्थानों पर भी हम सेवा का कार्य कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि बचपन से ही माता-पिता के माध्यम से मुझे गौ सेवा की शिक्षा मिली है.
चारों ओर हो रही ईश्वर सिंह की प्रशंसा
उन्होंने बताया कि गौ सेवा को लेकर मैं पहले भी कई कार्य कर चुका हूं, लेकिन इस बार में गौ माता के लिए कुछ और अच्छा करना चाहता था, जिसमें मेरा साथ पूरे परिवार ने दिया और इन सभी के माध्यम से ही मैं इतनी अधिक राशि गौशाला में दान कर सका. ईश्वर सिंह द्वारा बेटियों को उपहार में आई सारी राशि गौशाला में दान करने की जानकारी जिस किसी को भी मिल रही है वो इस सेवा कार्य को करने पर ईश्वर सिंह की प्रशंसा कर रहा है.
बता दें कि ग्रामीण क्षेत्रों में तो आज भी गौ माता के प्रति लोगों के मन में आदर सम्मान है, लेकिन मुख्य रूप से शहरों में गोवंश की स्थिति ज्यादा खराब है. यहां न सिर्फ इन्हें मारा पीटा जाता है, बल्कि कुछ लोग तो गोवंश को कत्ल खानों तक पहुंचाने का व्यापार भी करते हैं.
ये भी पढ़ें:16 साल की मोहब्बत, 12 साल पहले देखा था आखिरी बार अब पाकिस्तानी दुल्हन से मिलने जा ही रहा था दूल्हा कि सरहद बनी बाधा
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login