
UGC NET आंसर-की जल्द होगा जारीImage Credit source: UGC NET Official Website
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए (NTA) जल्द ही यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी करेगी. इस विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट इसकी आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर आंसर-की चेक कर सकेंगे. एनटीए ने 25, 26, 27, 28 और 29 जून को परीक्षा आयोजित की थी. परीक्षा दो पालियों में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक हुई थी. परीक्षा में दो सेक्शन थे और दोनों में ऑब्जेक्टिव टाइप के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए थे.
कैसे चेक कर सकते हैं आंसर-की?
- सबसे पहले यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.
- फिर होमपेज पर UGC NET जून 2025 आंसर-की डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें.
- उसके बाद लॉगिन करने के लिए अपनी डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट करें.
- अब स्क्रीन पर आंसर-की दिख जाएगी. उसे चेक करें.
- आगे की जरूरत के लिए उसका प्रिंटआउट ले लें और अपने पास रख लें.
एनटीए आंसर-की के खिलाफ आपत्तियां दर्ज कराने का भी मौका देता है. दरअसल, जिन उम्मीदवारों को लगता है कि आंसर-की में कुछ गड़बड़ी है, तो वो उसके संदर्भ में सबूत पेश कर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. अगर आपत्ति सही पाई जाती है, तो फिर फाइनल आंसर-की में बदलाव किया जाएगा और उसी के आधार पर रिजल्ट की घोषणा की जाएगी. हालांकि रिजल्ट कब जारी होगी, इसकी डेट की आधिकारिक घोषणा तो नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि इस महीने की आखिर तक या अगले महीने रिजल्ट जारी हो सकता है.
पास होने के लिए कितने मार्क्स चाहिए?
यूजीसी नेट परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को दोनों पेपर यानी पेपर 1 और पेपर 2 क्लियर करना होगा. उम्मीदवारों को यूजीसी नेट परीक्षा पास करने के लिए कम से कम 40 प्रतिशत अंक (सामान्य वर्ग) और अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को कम से कम 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे.
यूजीसी नेट परीक्षा पास करने के फायदे
यूजीसी नेट पास करने के बाद आप भारत के किसी भी विश्वविद्यालय या कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए पात्र हो जाते हैं. यह एक स्थायी सरकारी नौकरी मानी जाती है, जिसमें सम्मान के साथ अच्छा सैलरी भी मिलती है. कुछ सरकारी विभाग और पीएसयू (PSU) जैसे एनटीपीसी, ओएनजीसी और भेल आदि में भी UGC NET स्कोर के आधार पर नौकरी मिलती है. असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए यूजीसी नेट पात्रता प्रमाण पत्र आजीवन वैलिड रहता है.
ये भी पढ़ें: UPSC इंजीनियरिंग सेवा मेंस परीक्षा का शेड्यूल जारी, दो शिफ्ट में होंगे एग्जाम, देखें डिटेल
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login