कुंदन कुमार, पटना. छपरा में रेलवे लाइन पर रील्स बना रहे दो युवकों की ट्रेन से कटने से मौत हो गई है. मृतक युवक छपरा ग्रामीण और गोल्डन गंज के बीच ट्रेन की पटरी पर ही रिल्स बना रहे थे. मिली जानकारी के अनुसार जब वो रील्स बना रहे थे, उसी समय उसी पटरी पर बलिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन आ गई, जिसकी चपेट में आने से दोनों युवकों की मौत हो गई.
मृतकों की नहीं हो सकी पहचान
दोनों युवक रील्स बनाने में इतना मशगूल थे की उन्हें ट्रेन आने का पता नही चला और ट्रेन से कटकर दोनों युवक की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची छपरा पुलिस ने शव को रेलवे लाइन से हटाया. अभी तक मृतक युवकों की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस आस-पास के लोगों से बात कर उनकी पहचान करने में जुटी हुई है.

घटना पर थाना प्रभारी का बयान
पुलिस ने शवों का पंचनामा कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. घटना को लेकर मुफ्फसिल थाना प्रभारी मनोज कुमार प्रभाकर ने बताया कि, रेलवे लाइन पर दो युवकों का शव बरामद किया गया. दोनों शवों की शिनाख्त नहीं हुई. आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें- Jamui Veerappan Arrested : एक लाख का इनामी कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, लंबे समय से दे रहा था पुलिस को दिया चकमा…