• Sat. Apr 26th, 2025

मणिपुर में फिर हिंसा, उग्रवादियों की गोलीबारी में दो लोगों की मौत, नौ जख्मी, राज्य सरकार ने की घटना की निंदा – Hindi News | Two killed nine injured in firing by suspected insurgents Manipur

ByCreator

Sep 1, 2024    150868 views     Online Now 144
मणिपुर में फिर हिंसा, उग्रवादियों की गोलीबारी में दो लोगों की मौत, नौ जख्मी, राज्य सरकार ने की घटना की निंदा

मणिपुर में फिर हिंसा.

मणिपुर में एक बार फिर से रविवार 1 सितंबर को हिंसा की खबर सामने आई है. जहां इंफाल पश्चिम जिले में संदिग्ध उग्रवादियों ने गोलीबारी की जिसमें एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि 9 लोग जख्मी हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं जख्मी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि उग्रवादियों ने पहाड़ी के ऊपरी इलाके से कोत्रुक और पड़ोसी कडांगबांड के घाटी के निचले इलाकों की तरफ गोलीबारी की साथ ही बम से भी हमला किया. पुलिस के मुताबिक इस घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसकी आठ साल की बेटी और एक पुलिस अधिकारी समेत 9 अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इस घटना में कई मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं.

पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए दोनों शव

पुलिस के मुताबिक मृतक महिला की पहचान 31 साल की नगांगबाम सुरबाला देवी के रूप में हुई है, जिसके शव को क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान (आरआईएमएस) में पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है. वहीं मृतक की जख्मी बेटी और पुलिस अधिकारी एन. रॉबर्ट को रिम्स में भर्ती कराया गया है जबकि दो अन्य घायलों का राज मेडिसिटी में इलाज किया जा रहा है. अन्य मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है. अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि 9 घायलों में से 5 को गोली लगी है, जबकि अन्य को छर्रे लगे हैं.

See also  राजधानी में अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई : पुराना बस स्टैंड, स्टेशन रोड और बैजनाथपारा में चला बुलडोजर, मुख्य मार्गों से हटाए गए अवैध कब्जे

ये भी पढ़ें

घटना से लोगों में दहशत का माहौल

सूत्रों के मुताबिक गोलाबारी की ये घटना दोपहर करीब 2:35 बजे कांगपोकपी के नखुजंग गांव से इंफाल पश्चिम के कडांगबंद की ओर शुरू हुई. इस घटना से चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे. बताया जा रहा है कि गोलीबारी और बम विस्फोट के समय पीड़ित अपने घरों पर थे. वहीं अचानक हुई इस घटना के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है. लोग अपनी जान बचाने के लिए सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं. वहीं पुलिस का कहना है कि हालात को स्थिर करने के लिए राज्य और केंद्रीय इकाइयों सहित सुरक्षा बलों को इलाके में तैनात किया गया है.

राज्य सरकार ने घटना की निंदा की

वहीं राज्य सरकार ने कोत्रुक के निहत्थे ग्रामीणों पर हमले की कड़ी निंदा की है. मणिपुर के गृह विभाग ने कहा है कि राज्य सरकार ने निहत्थे ग्रामीणों को आतंकित करने के ऐसे कृत्य को गंभीरता से लिया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार इलाके में शांति लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. गृह विभाग का का कहना है कि राज्य सरकार ने हमले में शामिल लोगों को दंडित करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है. इस बीच राज्य के पुलिस महानिदेशक ने सभी पुलिस अधीक्षकों को सभी सीमावर्ती क्षेत्रों में सतर्क रहने का निर्देश दिया है.

इलाके में सुरक्षाबल तैनात

सूत्रों के मुताबिक गोलाबारी की ये घटना दोपहर करीब 2:35 बजे कांगपोकपी के नखुजंग गांव से इंफाल पश्चिम के कडांगबंद की ओर शुरू हुई. इस घटना से चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे. बताया जा रहा है कि गोलीबारी और बम विस्फोट के समय पीड़ित अपने घरों पर थे. वहीं अचानक हुई इस घटना के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है. लोग अपनी जान बचाने के लिए सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं. वहीं पुलिस का कहना है कि हालात को स्थिर करने के लिए राज्य और केंद्रीय इकाइयों सहित सुरक्षा बलों को इलाके में तैनात किया गया है.

See also  गुंडे इनके, सरकार इनकी, नौटंकी इनकी...कोलकाता रेप कांड में BJP नेता को समन, भड़के गिरिराज सिंह | BJP Leader Giriraj Singh On kolkata incident and CM Mamata Banerjee

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL