• Tue. Jul 1st, 2025

दो IPOs और 11 लिस्टिंग, अगले हफ्ते शेयर बाजार में आएगा पैसों का तूफान

ByCreator

Feb 16, 2025    150832 views     Online Now 305

अगले शेयर बाजार निवेशकों को आईपीओ से ज्यादा कंपनियों की लिस्टिंग का इंतजार है. उसका कारण भी है. सोमवार से शुरू हो रहे नए में सिर्फ दो ही आईपीओ शेयर बाजार में दस्तक देंगे. वहीं 11 कंपनियां सेकंडरी मार्केट में धमाका करने के लिए आ रही हैं. अगर बात पहले आईपीओ की करें तो एक मेनबोर्ड आईपीओ होगा और दूसरा एसएमई. एसएमई आईपीओ में बीजासन एक्सप्लोटेक है. जिसका आईपीओ सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन आएगा. वहीं दूसरी ओर मेनबोर्ड आईपीओ एचपी टेलीकॉम इंडिया का है. जिसका सब्सक्रिप्शन गुरुवार से शुरू हो जाएगा.

इसके विपरीत सेकंडरी मार्केट में ज्यादा एक्शन देखने को मिलेगा. अगले पांच कारोबारी दिनों में कुल 11 कंपनियों का लिस्टिंग देखने को मिलेगी. जिन पर शेयर बाजार की चाल भी काफी कुछ डिपेंड करेगी. इस मौके पर अजाक्स इंजीनियरिंग, चंदन हेल्थकेयर, पीएसराज स्टील, हेक्सोवयर टेक्नोलॉजी, वोलर कार, मैक्सवोल्ट एनर्जी, एलके मेहता पॉलीमर, शनमुगा अस्पताल, क्वालिटी पॉवर, तेजस कार्गो, रॉयलार्क इलेक्ट्रोड्स कंपनियों की लिस्टिंग होने जा रही है. आइए इस पर विस्तार से चर्चा करते हैं.

बीजासन एक्सप्लोटेक आईपीओ

बीजासन एक्सप्लोटेक लिमिटेड, विस्फोटक और विस्फोटक सामानों की एक विस्तृत चेन का निर्माण और सप्लाई करती है, की स्थापना अगस्त 2013 में हुई थी. इस कंपनी का आईपीओ अगले सप्ताह आ रहा है. आईपीओ ओपन होने की तारीख 21 फरवरी 2025 है, और 25 फरवरी 2025 को बंद होगी. बीजासन एक्सप्लोटेक आईपीओ 59.93 करोड़ का पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है और प्रत्येक का फेस वैल्यू 10 रुपए है. बीजासन एक्सप्लोटेक आईपीओ का प्राइस बैंड 165 से 175 रुपए प्रति शेयर है. इसके अलावा, बीजासन एक्सप्लोटेक आईपीओ एक एसएमई आईपीओ है क्योंकि यह बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर सूचीबद्ध होने जा रहा है.

See also  '21वीं सदी का चक्रव्यूह है कमल का निशान, बजट में किसानों युवाओं के लिए कुछ नहीं', संसद में बजट पर बोले राहुल गांधी | Rahul gandhi says new chakravyuh formed in 21st century attack on bjp modi government in lok sabha

ये भी पढ़ें

एचपी टेलीकॉम इंडिया आईपीओ

एचपी टेलीकॉम इंडिया का आईपीओ 20 फरवरी, 2025 को खुलने वाला है और 24 फरवरी, 2025 को बंद हो जाएगा. आईपीओ एक फिक्स्ड प्राइस इश्यू है, जिसमें कंपनी का लक्ष्य लगभग 34.23 करोड़ जुटाना है. इसमें 34.23 करोड़ का फ्रेश इश्यू और और बाकी ओएफएस शामिल है. प्रत्येक का फेस वैल्यू 10 रुपए होगा. एचपी टेलीकॉम इंडिया आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 108 रुपए प्रति शेयर है.

इन कंपनियों की होने जा रही है लिस्टिंग

  1. अजाक्स इंजीनियरिंग आईपीओ 10 फरवरी को खुला था और 12 फरवरी को बंद हो गया था. आईपीओ के लिए आवंटन 13 फरवरी को निर्धारित किया गया और 17 फरवरी को लिस्टिंग होगी.
  2. चंदन हेल्थकेयर का आईपीओ 10 फरवरी को खुला और 12 फरवरी को बंद हो गया. कंपनी के आईपीओ के आवंटन को 13 फरवरी को अंतिम रूप दिया गया. कंपनी की शेयर बाजार में लिस्टिंग 17 फरवरी को होगी.
  3. पीएस राज स्टील्स का आईपीओ 12 फरवरी को खुला और 14 फरवरी को बंद हो गया. आवंटन को अंतिम रूप 17 फरवरी को दिया जाएगा और लिस्टिंग 19 फरवरी के लिए निर्धारित है.
  4. हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 12 फरवरी को खुला और 14 फरवरी को बंद हो गया. आवंटन को अंतिम रूप 17 फरवरी को दिया जाएगा और लिस्टिंग 19 फरवरी के लिए निर्धारित है.
  5. वोलर कार का आईपीओ 12 फरवरी को खुला और 14 फरवरी को बंद हो गया. आवंटन को अंतिम रूप 17 फरवरी को दिया जाएगा और लिस्टिंग 19 फरवरी के लिए निर्धारित है. वॉलर कार आईपीओ ने शेयरधारकों को 1600 शेयर की अनुमति दी, निवेश राशि 1,44,000 रुपए थी.
  6. मैक्सवोल्ट एनर्जी का आईपीओ 12 फरवरी को खुला और 14 फरवरी को बंद हो गया. आवंटन को अंतिम रूप 17 फरवरी को दिया जाएगा और लिस्टिंग 19 फरवरी के लिए निर्धारित है.
  7. मैक्सवोल्ट एनर्जी का आईपीओ 13 फरवरी को खुला और 17 फरवरी को बंद हो गया. आवंटन को अंतिम रूप 18 फरवरी को दिया जाएगा और लिस्टिंग 20 फरवरी के लिए निर्धारित है. एलके मेहता पॉलिमर्स आईपीओ एक एसएमई आईपीओ है, जिसका उद्देश्य कार्यशील पूंजी की आवश्यकता को पूरा करना और नए इश्यू से सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को आगे बढ़ाना है.
  8. शनमुगा हॉस्पिटल का आईपीओ 13 फरवरी को खुला और 17 फरवरी को बंद हो गया. आवंटन को अंतिम रूप 18 फरवरी को दिया जाएगा और लिस्टिंग 20 फरवरी के लिए निर्धारित है. शनमुगा हॉस्पिटल आईपीओ में क्यूआईबी हिस्सा नहीं है, केवल 50 फीसदी का खुदरा कोटा और 50 फीसदी का एचएनआई था.
  9. क्वालिटी पावर का आईपीओ 14 फरवरी को खुला और 18 फरवरी को बंद हो गया. आवंटन को अंतिम रूप 19 फरवरी को दिया जाएगा और लिस्टिंग 21 फरवरी के लिए निर्धारित है.
  10. तेजस कार्गो का आईपीओ 14 फरवरी को खुला और 18 फरवरी को बंद हो गया. तेजस कार्गो आईपीओ आवंटन को अंतिम रूप 19 फरवरी को दिया जाएगा और लिस्टिंग 21 फरवरी के लिए निर्धारित है.
  11. रॉयलार्क इलेक्ट्रोड्स का आईपीओ 14 फरवरी को खुला और 18 फरवरी को बंद हो गया. आवंटन को 19 फरवरी को अंतिम रूप दिया जाएगा और लिस्टिंग 21 फरवरी को होगी.
See also  डायबिटीज में अचानक कम हो जाता है शुगर लेवल, कैसे करें बचाव?

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL