कटक : कटक शहर के बाहरी इलाके में नुआपगड़ा में राष्ट्रीय राजमार्ग 16 पर आज दोपहर ट्रक की टक्कर से मो बस पलट गई, जिसमें नौ लोग घायल हो गए, जिनमें से पांच की हालत गंभीर है।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, यात्रियों को लेकर मो बस भुवनेश्वर से कटक जा रही थी, तभी एक ट्रक ने बस को पीछे से टक्कर मार दी। बस मौके पर ही पलट गई।
स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने यात्रियों को बचाया और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। कुल नौ यात्री घायल हुए, जिनमें से पांच की हालत गंभीर है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X