• Sat. Dec 21st, 2024

मॉल रोड पर कमरा लेने जैसी ये गलतियां ट्रिप पर जरूर दोहराते हैं भारतीय – Hindi News | Traveling mistakes Indians usually do in their trip

ByCreator

Sep 3, 2024    150844 views     Online Now 458
मॉल रोड पर कमरा लेने जैसी ये गलतियां ट्रिप पर जरूर दोहराते हैं भारतीय

ये गलतियां ट्रिप पर जरूर दोहराते हैं भारतीयImage Credit source: rudi_suardi/E+/Getty Images

बहुत कम लोग ऐसे होंगे जिन्हें घूमना पसंद न हो. पर भारत में अधिकतर लोग अपने बजट के कारण ट्रैवलिंग से परहेज करते हैं. यात्रा करना बेहद जरूरी है क्योंकि इससे स्ट्रेस दूर होता है और हम नए अनुभव को अपनी यादों में जोड़ पाते हैं. वैसे भारतीयों में कई लोग ऐसे भी होते हैं जो अपनी यात्रा को यादगार बनाने के अलावा ट्रैवलिंग से जुड़ी गलतियों को भी दोहराते हैं. इस वजह से कभी-कभी ट्रिप का पूरा मजा किरकिरा तक हो जाता है. भले ही लोग कुछ गलतियों को मामूली समझकर दोहराते हैं पर अक्सर एक्साइटमेंट में होने वाली इन मिस्टेक्स से बड़ी मुसीबत खड़ी हो जाती है.

इन गलतियों में सबसे आम हद से ज्यादा पैकिंग कर लेना है. ये बहुत आम गलती है पर क्या आप जानते हैं कि हिल स्टेशन पर मॉल रोड पर कमरा लेना भी बेवकूफी साबित होती है. इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी ही कुछ गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं. जानें इनके बारे में…

होटल बुकिंग में गलती

होटल में रूम बुकिंग करते हुए लोग एक नहीं कई गलतियां दोहराते हैं. इसमें पहली गलती एक ही होटल को एक्सप्लोर करना है. हमें कम से कम दो से तीन होटल में बात करके रूम बुक करना चाहिए. अगर आप ऑनलाइन बुकिंग कर रहे हैं तो इस पर रिव्यूज देखें. इसके अलावा ज्यादातर लोग सुकून को देखते हुए होटल की लिफ्ट के पास वाला रूम ले लेते हैं. ऐसे में प्राइवेसी को नुकसान पहुंचता है. इसी तरह होटल की पैंट्री के पास वाला रूम बिल्कुल न लें. लिफ्ट की तरह यहां से भी लगातार शौर की समस्या बनी रहती है. इस माहौल के आप और आपके साथियों का मूड खराब हो सकता है.

See also  मृत व्यक्ति के नाम से फर्जी मस्टर रोल जारी कर राशि गबनः सरपंच और सचिव के खिलाफ कार्रवाई, जिला पंचायत CEO ने वित्तीय अधिकार लिए वापस

मॉल रोड पर ही होटल बुकिंग

लोग मार्केटिंग और अच्छे फूड के लिए हिल स्टेशन पर जाकर मॉल रोड के होटलों में रूम बुकिंग की गलती करते हैं. यहां सबसे ज्यादा महंगे कमरे मिलते हैं और दूसरा भीड़ भी ज्यादा होती है. इसके मुकाबले मॉल रोड से कुछ किलोमीटर दूर होटलों के कमरों में शांति होती है. आप मॉल रोड पर ट्रिप को एंजॉय करने के लिए लोकल या अपनी कार से यहां पहुंच सकते हैं. आजकल स्कूटी या बाइक रेंट पर मिल जाती है जिसके जरिए आप आसानी से डेस्टिनेशन की जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं.

पैकिंग में गलती

ट्रैवलिंग पर जितना कम सामान ले जाया जाए उतना बेहतर रहता है. इसके बावजूद भारतीय अपने साथ हद से ज्यादा सामान बैग में रखकर ले जाते हैं. इससे भी ट्रिप का मजा किरकिरा हो सकता है क्योंकि वापसी में लौटने पर इस सामान का बोझ और बढ़ सकता है. क्योंकि लोग यहां शॉपिंग जरूर करते हैं और ये लगेज को और भारी कर सकता है.

लेट नाइट में घूमना

चाहे आपको अपनी ट्रैवल डेस्टिनेशन देखने में कितनी ही खूबसूरत क्यों न लग रही हो, अनजान जगह पर देर रात में टहलने या घूमने की गलती न करें. लोग ऐसी गलती करते हैं और उन्हें कभी-कभी पछताना पड़ जाता है. हमेशा याद रखना चाहिए कि जिस जगह पर घूमने के लिए पहुंचे हैं वह हमारे लिए नई है. देर रात में इस तरह घूमना खतरे से खाली नहीं होता.

कैश न ले जाना

आजकल लोग डिजिटल पेमेंट्स के आदी हो गए हैं. अनजान जगह पर ऐसी गलती न करें क्योंकि जरूरी नहीं है कि डेस्टिनेशन पर हर कोई डिजिटल पेमेंट का तरीका यूज करता हो. अपने साथ कैश जरूर रखें. कई टूरिस्ट प्लेस ऐसी होती हैं जहां सिर्फ कैश ही चलता है. चाहे कोई भी इमरजेंसी हो कैश हमेशा काम आ सकता है.

See also  पेंशन की राशि हुई दुगुनी

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL