
यूपी रोडवेज बस (फाइल फोटो)
होली का त्योहार 14 मार्च को है. पर्व मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग अपने घरों की ओर जा रहे हैं. बढ़ती भीड़ को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने अतिरिक्त बसें चलाने का फैसला लिया है. इसके लिए सरकार केपरिवहन मंत्री ने होली के मौके पर 921 अतिरिक्त बसों को चलाने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा 50 आरक्षित बसों को भी आवश्यकतानुसार उपयोग में लाया जाएगा, जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.
होली पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए लखनऊ क्षेत्र से कौशांबी, आनंद विहार, जयपुर, हरिद्वार, देहरादून, वाराणसी, गोरखपुर और आजमगढ़ के लिए विशेष बस सेवाएं चलाई जाएंगी. परिवहन मंत्री ने कहा है कि राज्य सरकार यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के प्रति पूरी तरह तैयार है. होली के मौके पर किसी भी यात्री को असुविधा न हो इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.
ड्राइवर-कंडक्टर को दिए ये निर्देश
परिवहन मंत्री ने निर्देश दिये हैं कि 8 मार्च से 18 मार्च तक सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपरिहार्य परिस्थितियों में अवकाश प्रदान किये जाएंगे. इस तरह बसों का संचालन सुचारू रूप से हो सकेगा. उन्होंने यह भी कहा कि प्रारंभिक बस स्टेशनों पर यात्रियों के टिकट की सही एंट्री की जाए और यह देखा जाए कि बसें निर्धारित संख्या में यात्रियों को लेकर ही प्रस्थान करें. इसके अलावा सभी ड्राइवर और कंडक्टरों को ध्यान में रखना है कि यात्री केवल स्टॉपेज पर ही चढ़ें और उतरें.
कंट्रोल रूम से मॉनिटर की जाएगी परिवहन व्यवस्था
परिवहन मंत्री ने यातायात निरीक्षकों को अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी से निभाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों और स्टेशन प्रभारियों के अतिरिक्त अन्य अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक किए जाएंगे, ताकि यात्रियों को कोई असुविधा न हो. परिवहन व्यवस्था को 24 घंटे कंट्रोल रूम से मॉनिटर किया जाएगा, जिससे बस संचालन पर पूरी निगरानी रखी जा सके. उन्होंने बस चालकों से कहा है कि कोई भी यात्री किसी स्टॉप पर छूटने न पाए और सभी बसें यात्रियों को सुरक्षित मंजिल तक पहुंचाने के लिए तैयार हैं.
किस डिपो को दी गईं कितनी बसें
क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि परिवहन मंत्री के निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन किया जाएगा. लखनऊ परिक्षेत्र के विभिन्न डिपो से अतिरिक्त बसों के संचालन में चारबाग डिपो से 137, अवध डिपो से 100, कैसरबाग डिपो से 251, रायबरेली डिपो से 146, हैदरगढ़ डिपो से 217, बाराबंकी डिपो से 87, उपनगरीय डिपो से 5 एवं आलमबाग डिपो से 78 बसें चलाई जाएंगी. ये सभी बसें गोरखपुर, दिल्ली, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, कानपुर, आजमगढ़, देहरादून, हरिद्वार, वाराणसी और प्रयागराज के लिए उपलब्ध रहेंगी.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login