अर्वलेम गुफाएंImage Credit source: Instagram/anish_kanekar
गोवा अपने प्राकृतिक खूबसूरतसमुंदरऔर रेत के कारण घूमने के लिए काफी प्रसिद्ध है. यहां पर कई बीच हैं यह लोग घूमना पसंद करते हैं. इसके साथ ही अगर इसके इतिहास के बारे में बात करें तो गोवा के इतिहास को पुर्तगाली उपनिवेश के तौर पर ही देखा जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि गोवा का इतिहास महाभारत काल से जुड़ा हुआ है.
महाभारत में जब पांडवों को वनवास हुआ था. इस दौरान पांचों पांडव दौपद्री संग यहां पहुंचे होंगे. दरअसल नॉर्थ गोवा में कई ऐसी गुफाएं हैं उनके इतिहास को पांडवों से जोड़ा जाता है. आइए जानते हैं इसके बारे में
अर्वलेम गुफाएं
नॉर्थ गोवा में अर्वलेम गुफाओं को स्थानीय लोग पांडवों की गुफा के नाम से भी पुकारते हैं. ये गुफाएं उत्तर गोवा के संक्लिम गांव में हैं कहा जाता है कि अपने वनवास के दौरान पांडव और द्रौपदी इन गुफाओं में रहा करते थे. हालांकि इस बात को साबित करने के लिए कोई पुख्ता सबूत नहीं है.
वहीं स्थानीय मान्यता है कि इन गुफाओं को निर्माण पहाड़ी चट्टानों को काट 6वीं या 7वीं शताब्दी के दौरान किया गया था. हालांकि अगर इन गुफाओं के वास्तुकला के आधार पर देखा जाए तो इन गुफाओं की एलोरा और अजंता की गुफाओं की तरह होने की वजह से यह भी माना जाता है कि इनका निर्माण बौद्ध धर्म के अनुयायियों द्वारा करवाया गया होगा.
ये गुफाएं, लैटेराइट चट्टान से बनाई गई हैं. इसे तोड़कर5 अलग-अलग गुफाएं बनाई गई थी. इनमें सबसे बीच वाली गुफा का आकार सबसे बड़ा है. इसी गुफा में शिवलिंग स्थापित है. इसे देखते हुए अंदाजा लगाया जाता है कि इन गुफाओं के निर्माण जिसने किया होगा वह भगवान शिव के उपासक थे. इसी कारण इ गुफाओं को काफी धार्मिक महत्व भी है. यहां पर स्थानीय लोग शिवलिंग के दर्शन करने के लिए भी आते रहते हैं.
अर्वलेम गुफाएं के पास में एक रुद्रेश्वर मंदिर और एक प्रसिद्ध अर्वलेम झरना भी हैं. जो भी काफी सुंदर हैं यहां पर जून से सितंबर के महीने के बीच में पर्यटक पहुंचते हैं. क्योंकि इस समय झरना काफी आकर्षित लगता है. जिन लोगों को ट्रैकिंग करना पसंद है तो झरने के पास स्थित रुद्रेश्वर मंदिर भी जा सकते हैं.
अगर आप गोवा जान के प्लान बना रहे हैं तो इन अर्वलेम गुफाएं को भी जरूर एक्सप्लोर कर सकते हैं. इसे 9 बजे से शाम 5 बजे तक ये पर्यटकों के लिए खोला जाता है. गुफाएं और आसपास का दृश्य बहुत ही मनमोहक है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login