
SaralparaImage Credit source: Getty Images
असम भारत का एक पूर्वोत्तर राज्य है जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक के लिए जाना जाता है. नीलगिरी पहाड़ियां, चाय बागान और ब्रह्मपुत्र नदी यहां की पहचान है. इसलिए ये टूरिस्ट में भी काफी लोकप्रिय है. असम में ही कामाख्या देवी का मंदिर हैं, जहां भक्त दूर-दूर से दर्शन के लिए पहुंचते हैं, जो गुवाहाटी में स्थित हैं. इसके साथ ही यहां पर उमानंद मंदिर, दीपोर बिल, असम राज्य संग्रहालय हैं.
वहीं गुवाहाटी से लगभग 226 किलोमीटर दूर सरलपारा एक जगह है, जो कि एक प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट है और यहां से भारत-भूटान सीमा को देखा जा सकता है. भारत और भूटान सीमा के पास स्थित यह गांव बहुत ही सुंदर है. जो शांति और प्राकृतिक सुंदरता के कारण काफी प्रसिद्ध है. आइए जानते हैं इस गांव की खासियत और खूबसूरती के बारे में
सरलपारा
सरलपारा असम के कोकराझार जिले में स्थित है. यह कोकराझार मुख्य शहर से करीब 56 किमी की दूरी पर है, जो भारत और भूटान की सीमा के नजदीक स्थित है. इसलिए यह जगह पर्यटकों के बीच भी काफी लोकप्रिय है. इसके अलावा इस जगह को असम का सबसे खूबसूरत और लोकप्रिय पिकनिक स्पॉट भी माना जाता है. यहां की सुंदरता पर्यटकों का मन मोह लेती है. यहां आस पास मौजूद चाय के बागान हैं, जो यहां की सुंदरता में चार-चांद लगाते हैं.
सरलपारा में घास के मैदान और पास बहती नदी सबको अपनी तरह आकर्षित करती है. यहां पर शुद्ध और शांत वातावरण में समय बिताने का मौका मिलता है. इसके अलावा यहां पर सूर्योदय और सूर्यास्त के दृश्यों भी बहुत मन मोहक होता है. शहद की भीड़-भाड़ से दूर यहां समय बिताकर मन को सुकून मिलता है. इस जगह को मनमोहक फूलों के लिए भी जाना जाता है.
पिकनिक और एडवेंचर स्पॉट
यह एक बहुत सुंदर पिकनिक स्पॉट है, इसलिए यहां पर लोकल और दूर-दूर से लोग पिकनिक मनाने के लिए आते हैं, खासकर की वीकेंड पर यहां पर काफी पर्यटक देखने को मिलते हैं. जहां उन्हें अपने परिवार के साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड करने का मौका मिलता है. इसके साथ ही यहां पर कई तरह की एडवेंचर स्पॉट भी हैं. यहां पर आपको हाइकिंग, कैम्पिंग और ट्रेकिंग करने का मौका मिल सकता है. जिन लोगों को फोटोग्राफी पसंद है, उनके लिए तो यह जगह एकदम परफेक्ट रहेगी.
सरलपारा के पास घूमने की जगहें
सरलपारा के आसपास घूमने के लिए कई मनमोहक जगह हैं, जिनकी खूबसूरत आपका मन मोह लेगी. यहां आप रायमोना राष्ट्रीय उद्यान जा सकते हैं यहां आपको अलग-अलग तरह के वन्यजीवों और वनस्पतियों को देखने का मौका मिलेगा. उल्टापानी रिजर्व वन घूमने जा सकते हैं,यहां भी वन्यजीवों और पक्षियों की कई प्रजातियों देखने को मिलेगी. साथ ही यह जगह चाय के बागानों के लिए बहुत प्रसिद्ध है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login