• Sat. Dec 21st, 2024

आज होगा Tunisha Sharma का अंतिम संस्कार, एक्ट्रेस की दोस्त ने एक्स बॉयफ्रेंड को लेकर किया बड़ा खुलासा … – Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

ByCreator

Dec 27, 2022    150842 views     Online Now 235

टीवी एक्ट्रेस Tunisha Sharma के सुसाइड मामले में हर दिन कोई न कोई नया खुलासा हो रहा है. अपने सीरियल ‘अलीबाबा: दास्तां-ए-काबुल’ के सेट पर एक्ट्रेस ने 24 दिसंबर को आत्महत्या कर लिया है. वहीं, आज तीन दिनों के बाद उनका अंतिम संस्कार होने जा रहा है. इस मामले में उनके एक्स बॉयफ्रेंड और को-स्टार शीजान खान (Sheezan Khan) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

शीजान पर Tunisha को प्यार के जाल में फंसा कर उसका इस्तेमाल करने और फिर उससे ब्रेकअप करने का आरोप लगा है. मामले में कोर्ट ने शीजान को चार दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा है. साथ ही उसके खिलाफ एक्ट्रेस को आत्महत्या के लिए उकसाने का भी मामला दर्ज किया गया है. Read More – Cheapest e-Car : जानें भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार PMV EaS-E की खूबियां और कब मिलेगी डिलीवरी …

आज दोपहर को होगा तुनिशा का अंतिम संस्कार

बता दें कि 24 दिसंबर को टीवी एक्ट्रेस Tunisha Sharma की आत्महत्या की खबर सामने आई थी. वहीं, आज तीन दिनों के बाद उनका अंतिम संस्कार होने जा रहा है. Tunisha के मामा पवन शर्मा उनके पार्थिव शरीर को लेने सोमवार की शाम अस्पताल पहुंचे थे. यहां, पेपर वर्क खत्म करने के बाद अस्पताल से उन्हें एक्ट्रेस का शव मिल गया है. इसे उन्होंने रात को मीरा रॉड की मॉर्चुअरी में रखवाया था. आज दोपहर 3 बजे तुनिशा का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Tunisha Sharma के अंतिम संस्कार की खबर उनके परिवार ने दी है. परिवार ने लिखा कि ‘बहुत भारी मन से कहना पड़ रहा है कि तुनिशा हमें 24 दिसंबर को छोड़कर चली गई. हम सभी से निवेदन करते हैं कि वो आए और जाने वाले आत्मा के लिए प्रार्थना करें. अंतिम संस्कार 27 दिसंबर को दोपहर 3 बजे घोदेव शमशान भूमि में होगा.’ Read More – नए साल से पहले विमान कंपनियों ने किराया दोगुना बढ़ाया…

See also  उज्जैन में गुंडों का आतंक, VIDEO: बदमाशों ने दुकानदार को पीटा फिर धमकाया, 'हफ्ता नहीं दिया तो तेरी जान चली जाएगी'

बता दें कि टीवी एक्ट्रेस Tunisha Sharma की मौत 24 दिसंबर को हुई थी. जिसके बाद उनके शव को मुंबई के जेजे अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस की मौत डम घुटने से हुई है. उनके शरीर पर किसी तरह का कोई निशान या जख्म नहीं पाया गया है. तुनिशा के सुसाइड मामले में उनकी मां ने एक्टर Sheezan Khan को कसूरवार ठहराया है. शीजान पुलिस की गिरफ्त में है और उसके बारे में चौंकाने वाली बातें सामने आ रही हैं.

शीजान के थे कई अफेयर?

तुनिशा की दोस्त राया लबीब (Raya Labib) की मानें, तो Sheezan Khan के 10 से ज्यादा लड़कियों के साथ अफेयर और सेक्शुअल रिलेशन थे. वो Tunisha Sharma के साथ बाकी सभी को धोखा दे रहा था. तुनिशा को हाल ही में शीजान की बेवफाई के बारे में पता चला था और वो इससे काफी परेशान थी. दूसरी तरफ शीजान ने दूसरी लड़कियों संग अफेयर की बात को झूठा बताया है.

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL