TMKOC Latest Update : तारक मेहता का उल्टा चश्मा ( TMKOC Show ) कई सालों से टेलीविजन का पसंदीदा शो रहा है ! इस शो ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता, बल्कि कई किरदारों को घर-घर में लोकप्रिय बना दिया. टप्पू ( Tappu ) भी इन्हीं कुछ किरदारों में से एक है।
TMKOC Latest Update
राज अनादकट के जाने के बाद तारक मेहता का उल्टा चश्मा ( TMKOC Show ) में नई टप्पू की एंट्री होने जा रही है। शो में राज अनादकट की जगह नितीश भलूनी ने ली है। दिलचस्प बात तो यह है कि यह तीसरी बार है जब दर्शकों को शो में टप्पू ( Tappu ) के किरदार में कोई नया चेहरा नजर आएगा।
TMKOC Show Latest Update
जब तारक मेहता का उल्टा चश्मा ( TMKOC Show ) टीवी पर आया, तो टप्पू की भूमिका निभाने वाले पहले अभिनेता भव्य गांधी थे। भाव्या गांधी ने टप्पू ( Tappu ) का किरदार इस तरह से निभाया था कि उस किरदार में उनके अलावा किसी और की कल्पना करना मुश्किल था। लेकिन दर्शकों का दिल तोड़ते हुए भव्य गांधी ने 2017 में शो को अलविदा कह दिया। जब भव्य गांधी ने शो छोड़ा तो उनकी जगह राज अनादकट को ये रोल ऑफर किया गया।
फैंस को लगा झटका
इस खबर से तारक मेहता का उल्टा चश्मा ( TMKOC Show ) के फैंस को झटका जरूर लगा, लेकिन बाद में जब राज अनादकट ने शो में एंट्री की तो उन्होंने उस रोल में फिट होने की पूरी कोशिश की। ऐसा कम ही होता है कि लोग किसी किरदार के लिए दूसरे अभिनेता को अपना लें। लेकिन राज अनादकट ने दर्शकों का दिल जीतकर साबित कर दिया कि उनमें कुछ तो बात है। फैंस राज अनादकट को टप्पू ( Tappu ) के किरदार में एन्जॉय कर रहे थे तभी कुछ महीने पहले उन्होंने भी शो को अलविदा कह दिया। भव्य गांधी के बाद राज अनादकट के शो छोड़ने से फैंस एक बार फिर निराश हो गए।
Taarak Mehta Ka Ulta Chashma
अब ‘तारक मेहता’ में राज अनादकट की जगह नीतीश भलूनी ( Tappu ) आ रहे हैं। देखना यह होगा कि फैंस भव्य गांधी और राज अनादकट को कितना प्यार दे पाते हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा ( TMKOC Show ) में भव्य गांधी और राज अनादकट के बाद क्या आप नीतीश को टप्पू के किरदार में देखने के लिए तैयार हैं?
FIR on Asit Modi : तारक मेहता शो के प्रोड्यूसर असित मोदी के खिलाफ केस दर्ज, यौन शोषण का आरोप