TikTok का नया वर्जन, जिसे M2 नाम दिया गया है, इन दिनों सुर्खियों में है. इसे खासतौर पर अमेरिकी यूजर्स के लिए तैयार किया जा रहा है. अमेरिका में टिकटॉक को लेकर बढ़ते सिक्योरिटी रीजन्स के चलते अब बाइटडांस को वहां अपना बिजनेस किसी अमेरिकी कंपनी को सौंपना होगा. TikTok को अमेरिका में ऑपरेट करने की डेडलाइन 17 सितंबर 2025 तय की गई है. इससे पहले ये टाइम लिमिट कई बार बढ़ चुकी है. अब कंपनी इस मामले का सॉल्यूशन निकालने के लिए एक नया रास्ता TikTok M2 अपनाने जा रही है.
तो क्या अमेरिका में TikTok बंद हो जाएगा?
जब M2 लॉन्च हो जाएगा, तो मौजूदा TikTok ऐप को ऐप स्टोर से हटा दिया जाएगा. यूजर्स को M2 ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा जाएगा. नाम वही, लेकिन इंटरफेस बदला जाएगा.
क्यों जरूरी हुआ नया वर्जन?
नॉर्मली कंपनियां किसी देश के लिए ऐप के अंदर ही वर्जन बना लेती हैं. लेकिन Apple की पॉलिसी के वजह से ऐसा करना संभव नहीं था. इसलिए अब TikTok को अलग ऐप के रूप में पेश करना होगा.
ध्यान देने वाली बात ये भी है कि अमेरिका में 17 करोड़ से ज्यादा लोग TikTok का इस्तेमाल करते हैं. इनमें बड़ी संख्या में iPhone यूजर्स शामिल हैं. ऐसे में ByteDance को App Store के नियमों का पालन करना ही पड़ेगा.
अमेरिका में TikTok की लास्ट डेट
TikTok को अमेरिका में जनवरी 2025 तक बंद किया जाना था, लेकिन डोनाल्ड ट्रंप के फैसले के बाद इसे बढ़ाया गया. अब ये सितंबर 2025 के पहले या दूसरे हफ्ते तक हो गई है. अमेरिका का आरोप है कि टिकटॉक यूजर्स का डेटा चीन में स्टोर होता है, जिससे उनकी नेशनल सिक्योरिटी को खतरा है. अगर TikTok को अमेरिकी कंपनी संभालती है, तो सरकार की इन चिंताओं को शांत किया जा सकता है.
क्या भारत में लौटेगा TikTok?
भारत में 2020 में गलवान घाटी विवाद के बाद TikTok के साथ कई चाइनीज ऐप्स को बैन कर दिया गया था. तब से लेकर आज तक TikTok भारत में नहीं लौटा है, लेकिन चर्चा अब भी जारी है. भारत में TikTok की वापसी पूरी तरह सरकारी के फैसले पर डिपेंड है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login