केली कनिंघम अपनी गुड़िया के साथImage Credit source: TikTok/@rebornmomof7
आपने देखा होगा कि गुड्डे-गुड़ियों के खेल में बच्चे अक्सर खुद को उनके मां-बाप समझते हैं और उन्हें उसी तरह दुलार भी करते हैं. लेकिन क्या हो जब कोई व्यस्क महिला किसी गुड़िया को ही ब्रेस्टफीड कराने लगे. जाहिर है, देखकर कोई भी आश्चर्य करेगा. अमेरिका की एक महिला 7 गुड़िया को न केवल अपने साथ रखती है, बल्कि वास्तविक बच्चों की तरह उनकी देखभाल करते हुए उन्हें ब्रेस्टफीड भी कराती है.
केली कनिंघम नाम की यह महिला न्यूयॉर्क के लांग आइलैंड स्थित रोनकोंकोमा की रहने वाली है. केली ने अपने 27वें जन्मदिन पर एक Reborn Doll खरीदी थी. महिला की मानें, तो डॉल को गोद में लेते ही उसे मां जैसा महसूस हुआ. केली ने इस डॉल का नाम जेनिफर रखा और उसकी अपने बच्चे की तरह देखभाल करने लगी.
महिला ने कहा, मुझे नहीं पता कि जेनिफर से अचानक कैसे इस तरह का लगाव हुआ, पर अब वो मेरे बेटे जैसा है. इसके बाद महिला ने उसके लिए कपड़े खरीदे और बच्चों की तरह उसका बिस्तर भी अपने बेड के बगल में लगाया. केली का कहना है कि इसके बाद से ही वह जीवंत गुड़िया खरीदती गईं और उन्हें भी बच्चों की तरह दुलार करने लगीं.
केली अब 29 साल की हो चुकी हैं और उनके पास कुल 7 गुड़िया हैं. ये वो डॉल हैं, जो बांझपन या अपना बच्चे खो देने के दुख से जूझ रही महिलाओं के लिए बनाया जाता है. Reborn Doll को पहली बार देखकर कोई भी धोखा खा जाएगा कि वो असली नहीं बल्कि नकली है. क्योंकि, उनका आकार बिल्कुल असली बच्चों की तरह होता है.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, केली इन सातों गुड़िया को अपने बच्चों की तरह प्यार तो करती ही हैं, बल्कि उन्हें ब्रेस्टफीड भी कराती हैं. ये बात अलग है कि उनकी हरकतों की लोग खूब निंदा करते हैं, लेकिन केली का कहना है कि उन्हें अब इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता. वह छोटी गुड़िया को ब्रेस्टफीड कराने का नाटक करती हैं, और बड़ी डॉल को नकली दूध बनाकर पिलाती हैं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login