दक्षिण कोरियाई की कार कंपनी किआ भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार Kia Carens Clavis EV को भारत में 15 जुलाई 2025 को लॉन्च करेगी. इसकी पुष्टि इस साल मई में हुई थी, जब इसका पेट्रोल/डीजल वेरिएंट लॉन्च हुआ था. यह कार किआ की अब तक की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार होगी और इसके इंजन व फीचर्स काफी हद तक क्रेटा से मिलते-जुलते होंगे.
अंदर का डिजाइन
इस EV के इंटीरियर को लेकर बहुत जानकारी नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि इसका इंटीरियर पेट्रोल वर्जन जैसा ही होगा. इसमें वही सेंट्रल कंसोल और नया स्टीयरिंग व्हील डिजाइन मिलेगा. यह कार 6 और 7 सीटों वाले वेरिएंट्स में आएगी.
फीचर्स
Clavis MPV अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा फीचर्स वाली गाड़ियों में से एक है. इसलिए EV वर्जन भी फीचर्स के मामले में पीछे नहीं रहेगा. दो 12.3-इंच की स्क्रीन मिलेंगी, जिसमें एक इंफोटेनमेंट के लिए और एक डिजिटल क्लस्टर के लिए होगी. इसके अलावा पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, डिजिटल की और वायरलेस चार्जिंग जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी. साथ ही पावर्ड और वेंटिलेटेड सीटें, V2V (वेकल-टू-वेकल) और V2L (वेकल-टू-लोड) टेक्नोलॉजी और ADAS सिस्टम भी मिल सकता है.
कीमत और मुकाबला
किआ इस EV की कीमत लगभग ₹20 लाख (एक्स-शोरूम) रख सकती है, जो Hyundai Creta Electric के बराबर होगी. इस कीमत पर यह अपनी कॉम्पटीटर BYD eMax7 से थोड़ी सस्ती होगी.
बैटरी और मोटर
Carens EV में Hyundai Kona EV में इस्तेमाल होने वाली फ्रंट एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर लगेगी. इसमें 42 kWh की बैटरी मिलने की संभावना है. इसकी एक बार चार्ज करने पर 400 से 500 किलोमीटर की रेंज मिल सकती है. इसी बैटरी के साथ Creta Electric लगभग 392 किमी चलती है.
डिजाइन
डिजाइन में यह गाड़ी अपनी पेट्रोल वर्जन जैसी ही दिखेगी, लेकिन इसमें EV की खास पहचान वाली चीजें जुड़ेंगी. नई स्पाई फोटोज में साफ दिखता है कि इसमें बंद फ्रंट ग्रिल, नए अलॉय व्हील, स्लीक एलईडी लाइटिंग, सेंटर में लगा चार्जिंग पोर्ट. यह सब Kia की इलेक्ट्रिक कारों की एक जैसी डिजाइन लैंग्वेज को बनाए रखने के लिए किया गया है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login