
म्यूचुअल फंड में पैसा लगाने वाला बड़ा प्लेटफॉर्म, क्या होगा पैसों का?
म्यूचुअल फंड में ऑनलाइन निवेश की सुविधा देने वाला लोकप्रिय प्लेटफॉर्म Piggy जून 2025 में अपना संचालन बंद करने जा रहा है. कंपनी ने 30 मई को ग्राहकों को ईमेल भेजकर जानकारी दी कि ऐप और वेब पोर्टल अगले 30 दिनों में बंद हो जाएंगे. इस घोषणा से हजारों निवेशकों के मन में सवाल उठ रहे हैं क्या उनका पैसा सुरक्षित है? SIP क्या अपने आप बंद हो जाएगा? क्या निवेश कहीं और ट्रांसफर हो सकता है?
क्या होगा आपके निवेश का?
Piggy ने स्पष्ट किया है कि भले ही उसका प्लेटफॉर्म बंद हो रहा है, निवेशकों का पैसा पूरी तरह सुरक्षित है. म्यूचुअल फंड यूनिट्स सीधे फंड हाउस और उनके RTAs (जैसे CAMS या KFintech) के पास होती हैं. Piggy केवल एक इंटरफेस था, जिससे निवेशकों को निवेश और ट्रैकिंग में सुविधा मिलती थी. ऐप बंद होने के बाद भी आप अपनी यूनिट्स को AMC पोर्टल, RTA ऐप्स, या MF Central जैसे विकल्पों के जरिए मैनेज कर सकते हैं.
SIP का क्या होगा?
Piggy के जरिए सेट किए गए सभी SIP 15 से 20 जून, 2025 के बीच स्वतः रद्द हो जाएंगे. अगर आप पहले इन्हें रोकना चाहते हैं, तो ऐप में जाकर मैन्युअली ऐसा कर सकते हैं. साथ ही, अपने बैंक को भी BSE Star या ICCL के नाम पर सेट किए गए स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन को रद्द करने के लिए कह सकते हैं.
SIP को दूसरे प्लेटफॉर्म पर ट्रांसफर नहीं किया जा सकता. आपको AMC वेबसाइट, MF Central या किसी अन्य म्यूचुअल फंड ऐप पर **नए सिरे से SIP शुरू करने होंगे.
क्या रिडेम्पशन और डिविडेंड प्रभावित होंगे?
नहीं. Piggy के बंद होने से पहले किए गए रिडेम्पशन ऑर्डर सामान्य रूप से प्रोसेस होंगे. डिविडेंड भी आपके रजिस्टर्ड बैंक अकाउंट में आते रहेंगे. इस फैसले से AMC द्वारा की जाने वाली पेमेंट्स पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
टैक्स और कैपिटल गेन रिपोर्ट कैसे मिलेगी?
MF Central और CAMS जैसे पोर्टल पर आप आसानी से अपना Consolidated Account Statement (CAS) और Capital Gain Statement प्राप्त कर सकते हैं. इससे टैक्स फाइलिंग में कोई बाधा नहीं आएगी.
क्या करें अब?
- अपने SIP की स्थिति तुरंत जांचें और जरूरत हो तो मैन्युअली बंद करें.
- नए SIP किसी भरोसेमंद प्लेटफॉर्म पर शुरू करें जैसे MF Central, Zerodha Coin, Groww, Paytm Money या सीधे AMC साइट्स पर.
- अपनी यूनिट्स को ट्रैक करने के लिए CAMS/KFintech या MF Central से CAS मंगाएं.
- किसी भी जरूरी बैंक इंस्ट्रक्शन को रद्द करवाएं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login