मानसून में न खाएं ये हरी सब्जियां
Veggies in Monsoon: मानसून का मौसम बारिश के साथ-साथ तमाम तरह की बीमारियां भी लेकर आता है. इस मौसम में सर्दी-जुकाम, वायरल फीवर और खांसी जैसी दिक्कतें हो सकती हैं. बरसात में इंफेक्शन होने का खतरा ज्यादा होता है. ऐसे में अपनी सेहत को लेकर एहतियात बरतना जरूरी है. उन्हीं चीजों को खाएं, जिससे आपका पाचन सरही रहे.
नारायणा हॉस्पिटल में चीफ डायटीशियन पायल शर्मा कहती हैं कि बारिश के दिनों में बाहर के किसी भी तरह के खाने से परहेज करना चाहिए. इनमें बैक्टीरिया की ग्रोथ ज्यादा होती है. अगर आप हरी सब्जियां भी खाते हैं, तो आपको ये जानना जरूरी है कि कौन सी आपके लिए ज्यादा फायदेमंद है. आइए एक्सपर्ट से जानते हैं कि बरसात के मौसम में कौन सी हरी सब्जियां नहीं खानी चाहिए.
शिमला मिर्च
बारिश के मौसम में शिमला मिर्च भी खाने से बचना चाहिए. शिमला मिर्च का इस्तेमाल नूडल्स और स्टार्टर में ज्यादा किया जाता है. लेकिर बारिश के इस मौसम में ये सब्जी हेल्थ के लिए ठीक नहीं है. शिमला मिर्च की ठंडी प्रकृति पाचन अग्नि को परेशान कर सकती है. इससे पित्त दोष बढ़ सकता है.
फूलगोभी
बारिश के मौसम में पकौड़े खाने का तो हर किसी का मन होता है. इस मौसम में ज्यादातर लोग गोभी पकौड़े या पराठे खाना पसंद करते हैं. कुछ लोग इस मौसम में इसकी सब्जी भी खाते हैं. लेकिन बारिश के मौसम में ये सब्जी हेल्थ को नुकसान पहुंचा सकती है. इससे पाचन संबंधी दिक्कत बढ़ती है और वात दोष भी हो सकता है.
पालक
पालक में आयरन भरपूर मात्रा में पाया जाता है. लेकिन मानसून के मौसम में इसे खाने से बचना चाहिए. इसे खाने से गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल इंफेक्शन का खतरा हो सकता है. दरअसल, पालक खाने से वात और पित्त दोष बढ़ता है. ऐसे में बारिश के मौसम में इसे ज्यादा न खाएं.
पत्ता गोभी
अगर आप बारिश के मौसम में पत्ता गोभी खा रहे हैं, तो इससे बचें. बारिश में पत्ता गोभी खाने से जठराग्नि खराब हो सकती है. इस मौसम में वैसे भी पत्ता गोभी में कीड़े होने का डर होता है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login