• Sun. Dec 22nd, 2024

iPhone के नए अपडेट में होंगे इतने सारे बदलाव, जानें किन फीचर्स का कर पाएंगे इस्तेमाल…

ByCreator

Sep 19, 2023    150832 views     Online Now 360

Apple ने 12 सितंबर को अपने वंडरलस्ट इवेंट में अपने नए iPhones के लॉन्च के साथ iOS 17 के लॉन्च की तारीख का भी ऐलान किया था. तो चलिए iOS 17 की रिलीज के साथ इसके खास फीचर्स पर नजर डालते हैं. Apple ने 5 जून को वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) 2023 के दौरान iPhones के लिए iOS 17 अपडेट लॉन्च किया था, तब से कंपनी इसके फीचर्स, परफॉर्मेंस, बग और ग्लिच की टेस्टिंग कर रही है. इस नए अपडेट को रोलआउट करने से पहले कंपनी ने इसे बीटा यूजर्स के लिए जारी किया था. कई स्तरों की टेस्टिंग से गुजरने के बाद अब iOS 17 iPhone यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया गया है.

कंपनी कंपेटिबल डिवाइसेज के लिए macOS Sonoma, iPadOS 17, tvOS 17 और watchOS 10 समेत अतिरिक्त सॉफ्टवेयर अपडेट भी जारी कर रही है. इन अपडेट से Apple डिवाइसेज पर कई मौजूदा ऐप्स और सर्विस में सुधार के साथ नए फीचर्स शामिल होंगे. अगर अपने iPhone पर लेटेस्ट iOS 17 सॉफ्टवेयर अपडेट डाउनलोड और इंस्टॉल करके लेटेस्ट फीचर्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो यहां इसकी पूरी जानकारी दी गई है.

अगर आप Apple Music के लिए नए जर्नल ऐप और कॉलेब्रोटिव प्लेलिस्ट खोज रहे हैं तो आपको थोड़ा और इंतजार करना होगा, क्योंकि ये iOS 17 का हिस्सा नहीं हैं. इन दोनों फीचर्स की जानकारी WWDC 2023 में सामने आई थीं. यहां कुछ iOS 17 और macOS Sonoma में आने वाले बेस्ट फीचर्स हैं, जिन्हें आपको अपडेट इंस्टॉल करने के बाद आजमाना चाहिए.

iOs 17 के जबरदस्त फीचर्स

कॉन्टैक्ट पोस्टर
iOS 17 के साथ, यूजर्स यह कस्टमाइज कर सकते हैं कि वे अन्य iPhone यूजर्स की स्क्रीन पर कैसे दिखें. इनकमिंग कॉल को मेमोजी, टाइपोग्राफी, फ़ॉन्ट कलर और फोटो एडिट्स के साथ संशोधित किया जा सकता है. Apple का कहना है कि कॉन्टैक्ट पोस्टर यूजर्स के लिए खुद को एक्सप्रेस करने का एक नया तरीका है. कॉन्टैक्ट पोस्टर व्हाट्सएप, गूगल मीट, स्काइप और अन्य जैसे थर्ड पार्टी कॉलिंग ऐप्स में भी अवेलेबल होंगे.

See also  योजना में आधी क़ीमत पर मिलेंगे ट्रैक्टर, ऐसे

कॉल हिस्ट्री का इतिहास बदलेगा
आईफोन में मिस कॉल, रिसीव कॉल और लगाए हुए कॉल मिलाकर कूल जमा 100 कॉल का ही रिकॉर्ड देखने को मिलता था. अगर आपके फोन में बहुत कॉल आते थे तो कई बार एक दिन पुराना रिकॉर्ड भी गायब हो जाता था. मगर अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि iOS 17 के साथ आईफोन में कॉल हिस्ट्री का इतिहास बदल गया है. अब आपको कॉल लॉग में 100-200 नहीं, एक-दो दिन की नहीं बल्कि अनलिमिटेड कॉल हिस्ट्री दिखाई देगी.

Messaging में आएगा मज़ा
iOS 17 के साथ मैसेजिंग करना अब और मजेदार हो जाएगा क्योंकि Apple लाइव फोटो से बने लाइव स्टिकर को मैसेज में एक नई स्टिकर लाइब्रेरी में जगह देगा. यानी मैसेजिंग के दौरान अब आप लाइव फोटो से बने लाइव स्टिकर इस्तेमाल कर पाएंगे. यही नहीं इन स्टिकर का इस्तेमाल सिस्टम के दूसरे एरिया में भी किया जा सकता है जहां मार्कअप अवेलेबल है. इसके अलावा किसी स्पेसिफिक मैसेज का जवाब देने के लिए क्विक जेस्चर (Quick gesture) और चैट में डायरेक्ट अपनी लोकेशन शेयर करने की सुविधा भी शामिल है.

सफारी प्रोफाइल और प्राइवेट ब्राउजिंग लॉक

Apple का वेब ब्राउजर लेटेस्ट iOS 17 और macOS Sonoma अपडेट के साथ कुछ नए फीचर्स प्राप्त कर रहा है. प्राइवेट ब्राउजिंग टैब फेस आईडी या टच आईडी के पीछे लॉक कर दिए जाएंगे, जिसका मतलब है कि अनऑथोराइज्ड यूजर्स आपकी मंजूरी के बिना एक्सेस नहीं कर पाएंगे. सफारी कई प्रोफाइल के लिए भी सपोर्ट पा रहा है जो आपको उनकी कुकीज, बुकमार्क और ब्राउजिंग हिस्ट्री को अलग करने और काम और निजी इस्तेमाल के लिए उनमें स्विच करने की सुविधा देगा. क्रोम और फायरफॉक्स जैसे ब्राउजर कई सालों से प्रोफाइल का सपोर्ट कर रहे हैं और क्रोम यूजर्स को स्मार्टफोन पर इनकॉग्निटो टैब लॉक करने की सुविधा देता है.

See also  खुशखबरी! सस्ते हो सकते हैं टू-व्हीलर, FADA ने रख दी सरकार के सामने बड़ी मांग

NameDrop और AirDrop

iOS 17 से कंपनी के वायरलेस शेयरिंग मैकेनिज्म AirDrop में सुधार होगा. आप किसी फाइल को शेयर करने, शेयरप्ले सेशन शुरू करने या एक साथ गेम खेलने के लिए बस दो डिवाइस को एक साथ ला सकते हैं. कई प्रकार के डाटा शेयर करने के लिए अपने फोन को किसी अन्य यूजर्स के करीब लाने के अलावा, आप नेमड्रॉप फीचर्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जो यूजर्स को किसी अन्य यूजर्स के साथ कॉन्टेक्ट पोस्टर समेत कॉन्टेक्ट जानकारी शेयर करने की सुविधा देगा.

StandBy मोड

Apple के आईफोन ने iPhone 8 के बाद से वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट किया है. कंपनी आखिरकार अपने हैंडसेट चार्ज करते हुए जरूरी जानकारी दिखाने के लिए सपोर्ट प्रदान कर रही है. अपने iPhone को iOS 17 में अपडेट करने के बाद यूजर्स अपने स्मार्टफोन डिस्प्ले से लाइव एक्टिविटीज, नोटिफिकेशन, विजेट और सिरी देख पाएंगे. यह फीचर वायर्ड और वायरलेस चार्जर दोनों के साथ काम करेगा.

कॉन्टेक्ट पोस्टर

iOS 17 के साथ अब आईफोन यूजर्स यह कस्टमाइज कर सकते हैं कि वो दूसरे iPhone यूजर की स्क्रीन पर कैसे नजर आएं. इनकमिंग कॉल को मेमोजी, टाइपोग्राफी, फॉन्ट कलर और फोटो एडिट के साथ tweaked किया जा सकता है. Apple का कहना है कि कॉन्टेक्ट पोस्टर “यूजर्स के लिए खुद को एक्सप्रेस यानी अभिव्यक्त करने का एक नया तरीका है.” कॉन्टेक्ट पोस्टर थर्ड पार्टी कॉलिंग ऐप जैसे व्हाट्सएप, गूगल मीट और स्काइप में भी उपलब्ध होगा.

लाइव वॉइस मेल

iOS 17 में मिलने वाले लाइव वॉयसमेल फीचर की मदद से आप किसी रिकॉर्डिंग का रियल टाइम ट्रांसक्रिप्शन कर सकेंगे. यह फीचर कॉलर को मैसेज छोड़ने और स्पैम कॉल को आइडेंटिफाई करने में भी मदद करेगा. Apple ने इसमें न्यूरल इंजन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है.

See also  MP NEWS: शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म, आरोपी को कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा

जर्नल ऐप

नया जर्नल ऐप यूजर्स को डिजिटल जर्नल में अपने विचारों, आइडियाज और अनुभवों को आसानी से लिखने की आजादी देता है. यह जरुरी मोमेंट्स और मेमोरीज पर नज़र रखने का एक सुविधाजनक तरीका प्रदान करता है. आप जर्नल में फ़ोटो, मैप लोकेशन और म्यूजिक लिंक भी जोड़ सकते हैं.

आप इन स्टेप के जरिए अपने फोन का सॉफ्टवेयर अपडेट कर सकते हैं.
सबसे पहले अपने iPhone के सेटिंग ऑप्शन में जाएं.
इसके बाद General पर टैप करें और सॉफ्टवेयर अपडेट के ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
आपको अपडेट अलर्ट नजर आएगा.
सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए आपको 6 डिजिट पासकोड डालना होगा.
iOS 17 अपडेट डाउनलोड हो जाने के बाद उसे इंस्टॉल करना होगा.
इसके बाद फोन को स्विच ऑफ करके रीस्टार्ट करना होगा.

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL