नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के हृदय स्थल कनॉट प्लेस में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बुधवार को स्थित एलआईसी बिल्डिंग में बम होने की सूचना मिली। जैसे ही यह जानकारी मिली, तुरंत दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंच गई और पूरे परिसर को खाली कराया गया। सुरक्षा के मद्देनजर बिल्डिंग को सील कर दिया गया है और पूरे इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है।
बता दें कि यह घटना पार्लियामेंट स्ट्रीट थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार सूचना की गंभीरता को देखते हुए कोई भी चूक न हो, इसके लिए तमाम सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट किया गया है। बम डिस्पोजल टीम और डॉग स्क्वाड बिल्डिंग की हर मंजिल और कोने की बारीकी से जांच कर रहे हैं। अभी तक किसी संदिग्ध वस्तु के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन तलाशी अभियान जारी है।
दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। पुलिस ने कहा कि हर पहलू को ध्यान में रखकर सतर्कता से जांच की जा रही है ताकि कोई भी खतरा टाला जा सके।
गौरतलब है कि हाल के दिनों में दिल्ली में बम की झूठी धमकियों की घटनाएं बढ़ी हैं। आज सुबह ही राजधानी के पांच स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले थे, जो जांच के बाद अफवाह निकले। ऐसी घटनाओं को लेकर दिल्ली पुलिस ने साफ किया है कि चाहे धमकी झूठी हो या शरारत, उसे हल्के में नहीं लिया जाएगा और हर बार पूरी सतर्कता के साथ कार्रवाई की जाएगी।
Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X