राहुल परमार,देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिले केहरणगांव थाना क्षेत्र में पिछले दिनों नमकीन व्यापारी के साथ हुई लूट का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। लूट का मास्टरमाइंड गाड़ी चलाने वाला ड्राइवर ही निकला। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवास ग्रामीण आकाश भूरिया ने प्रेस कांफ्रेस कर इस लूट की वारदात का खुलासा किया। जिसमें इन्दौर तथा उसके आसपास निवास कर रहे 7 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
MP में नए चेक पोस्ट खोले जाने का विरोध: गुजरात की तर्ज पर व्यवस्था लागू करने की मांग, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने सरकार को दी ये चेतावनी
दुर्गा फुड प्रोडक्ट कंपनी के व्यापारी के साथ पिछले दिनों लूट हो गई थी। जिसमें पुलिस हाशिए पर आ चुकी थी। लेकिन पुलिस ने कुछ ही समय में इस वारदात का खुलासा कर बड़ी सफलता हासिल की है। नमकीन की सेल्स करने वाली आयशर के ड्राइवर जितेन्द्र ने ही लूट की योजना बनाई थी। पहले तो जितेन्द्र चौधरी के साथियों द्वारा घटना के पूर्व नमकीन की गाड़ी के रूट की रैकी गई, फिर सूनसान सडक पर एक्सीडेंट करने का बोलकर टैक्सी कार को नमकीन की आईसर के आगे लगाकर रूकवाकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया। घटना के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच कर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पांच लाख की राशि बरामद की है।
गौरतलब है कि पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी के दौरान लगभग 818 सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला और तकनीकी साधनों की मदद से वारदात का खुलासा किया।दरअसल फरियादी रजत शर्मा ने बताया था कि वह नसरुल्लागंज क्षेत्र से दुर्गा फूड्स के सेंव दुकानों पर सप्लाय करके पैसे की वसूली करते हुए हरणगांव होते हुए कुसमानिया की ओर आ रहे थे। इसी दौरान ग्राम ओंकारा और सातल के बीच एक कार से 5 नकाबपोश बदमाश आए और उनके मिनी ट्रक को ओवरटेक करते हुये वाहन रोक लिया। बदमाश कहने लगे कि तुम हमे कट मारकर आये हो और वाहन में बैठे ड्राइवर, हेल्पर और मुझे मारना शुरू कर दिया।वाहन में रखा करीब 8 लाख रुपये से भरा बैग और हमारे कपड़े का बैग लेकर कुसमानिया की ओर भाग गए। इसकी सूचना हमने पुलिस को दी।
Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X