Bilaspur City News Update: रायपुर/ बिलासपुर. सोशल मीडिया पर महिला व बच्चों के अश्लील वीडियो अपलोड करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. थाना सरकण्डा में साइबर टीप लाईन की प्राप्त शिकायत पर अप.क्र. 625/2025, धारा -67बी आई.टी. एक्ट, 15 पॉक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. प्रकरण की विवेचना दौरान मोबाईल टावर लोकेशन आई.पी.एड्रेस एवं अन्य तकनीकी साक्ष्य के आधार पर मुकेश कुमार माधवानी द्वारा अपने मोबाइल से महिला एवं बच्चों से संबंधित अश्लील फोटो/विडियो अपलोड/करना पाये जाने पर थाना प्रभारी सरकण्डा निरीक्षक निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में टीम तैयार कर आरोपी मुकेश कुमार माधवानी उर्फ मुक्कू को पकड़ा गया. जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है.

मकान में चोरों का धावा एक लाख के गहने पार
सिरगिट्टी थाना क्षेत्र स्थित खुशी विहार कॉलोनी में अज्ञात चोरों ने एक सूने घर को निशाना बनाकर लाखों रुपये के चांदी-गहनों की चोरी कर ली. घर की मालकिन उज्जैन महाकाल दर्शन के लिए परिवार सहित बाहर गई हुई थी, और लौटने पर उन्हें ताले टूटे और अलमारी बिखरी मिली. सिरगिट्टी पुलिस ने बताया कि पीड़िता ईश्वरी टेलरिंग का काम करती है. 9 जुलाई को सुबह 11 बजे वह उज्जैन-सिहोर दर्शन के लिए रवाना हुई थीं और 12 जुलाई को दोपहर 3 बजे लौटने पर देखा कि घर का मुख्य ताला टूटा था. अलमारी में रखे चांदी के पायल, चैन, बिछिया, सिक्के, मंगलसूत्र, काले मोती का माला सहित लगभग 80,000 कीमती गहने चोरी हो चुके थे. सिरगिट्टी पुलिस ने मामला दर्ज कर बीएनएस की धारा के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है. वही पुलिस चोरों की तलाश कर रही है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. गौरतलब हो कि इन दिनों शहर में चोरी के मामले बहुत बढ़ गए है. आये दिन सूने मकानों में दिनदहाड़े चोर वारदात को अंजाम दे रहे है.
तालाब में डूबकर 4 बच्चों की मौत, हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान
हाइकोर्ट ने जांजगीर-चांपा जिले में तालाब में नहाने गए भाई-बहन समेत 4 बच्चों की डूबने से मौत होने के मामले को हाईकोर्ट ने संज्ञान में लिया है. जनहित याचिका के रूप में सुनवाई करते हुए मुख्य सचिव से व्यक्तिगत हलफनामा दाखिल करने का निर्देश देते हुए जवाब तलब किया है.
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट नेजांजगीर चांपा जिले में हुए एक दर्दनाक हादसे को संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार के मुख्य सचिव से जवाब मांगा है. जांजगीर-चांपा जिले में बीते शनिवार को स्कूल से लौटते वक्त तालाब में नहाने गए भाई बहन समेत 4 बच्चों की डूबकर मौत हो गई. घटना बलोदा थाना क्षेत्र के भैंसतरा गांव की थी. इस मामले में चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा और जस्टिस विभु दत्त गुरु की डिवीजन बेंच में जनहित याचिका के रूप में सोमवार सुनवाई हुई. सुनवाई में चीफ जस्टिस सिन्हा ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा, कितनी गलत बात है..? कि स्कूल से लौटते वक्त 4 बच्चे पानी में डूब जाते हैं, यह सरकार की भी जिम्मेदारी है. कोर्ट ने वही कांकेर में प्रकाशित एक अन्य खबर को भी संज्ञान लिया है जिसमें स्कूली बच्चों को जान जोखिम में डालते हुए नाला पार कर स्कूल जाने की मजबूरी नजर आती है. इन दोनों खबरों के मीडिया में प्रकाशित किए जाने पर हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है. इस मामले में राज्य शासन की तरफ से मुख्य सचिन को व्यक्तिगत शपथ पत्र में जवाब देने का आदेश दिया है, मामले की अगली सुनवाई 29 जुलाई रखी गई है.
तहसीलदार-नायब तहसीलदारों को किया गया इधर से उधर
जिले में प्रशासनिक प्रशासनिक कार्यों में कसावट लाने के उद्देश्य से कलेक्टर संजय अग्रवाल ने सोमवार को बड़ा कलेक्टर ने तहसील स्तर पर नए दायित्व सौंपे प्रमोशन भी दिया प्रशासनिक फेरबदल किया. इस आदेश के तहत एक दर्जन से अधिक तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई है, जिनमें कई अधिकारियों को पदोन्नति भी दी गई है. कलेक्टर अग्रवाल ने अपने आदेश में स्पष्ट किया कि यह बदलाव प्रशासनिक पारदर्शिता, सेवा वितरण की गति और ग्रामीण क्षेत्रों तक प्रभावी पहुंच बनाने के लिए आवश्यक था. सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपनी नवीन पदस्थापना का कार्यभार तत्काल ग्रहण करें और इसकी सूचना जिला कार्यालय को दें.
राहुल शर्मा को नायब तहसीलदार से पदोन्नत कर सकरी तहसीलदार नियुक्त किया गया है. आकाश गुप्ता, जो अब तक सकरी तहसीलदार थे, को अतिरिक्त तहसीलदार बिलासपुर बनाया गया है. नीलम पिस्दा को पदोन्नति के साथ अतिरिक्त तहसीलदार पचपेड़ी की जिम्मेदारी दी गई है. मनीषा झा को अतिरिक्त तहसीलदार सकरी नियुक्त किया गया है. रोशनी कंवर, जो कोटा में कार्यरत थीं, अब तहसीलदार तखतपुर बनेंगी. अप्रतिम पांडे को कोटा नायब तहसीलदार बनाया गया है. प्रकृति ध्रुव को अतिरिक्त तहसीलदार बिलासपुर, रोशन साहू को अतिरिक्त तहसीलदार मस्तूरी नियुक्त किया गया है. उमाशंकर लहरे को मस्तूरी से स्थानांतरित कर तनपुर तहसील भेजा गया है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login