मुरैना, दतिया/ झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी में अपनी प्रेमिका को गोली मारकर फरार हुए युवक ने मुरैना शहर के एक धर्मशाला में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस की दबिश के डर से काशीबाई धर्मशाला में आरोपी युवक ने खुदकुशी कर जीवन लीला समाप्त ली. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्टेशन रोड थाना पुलिस और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे. फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
दरअसल, आरोपी युवक अपनी प्रेमिका की शादी दूसरी जगह तय हो जाने से नाराज था. कल शादी के कुछ घंटे पहले युवती मैरिज गार्डन के पास स्थित ब्यूटी पार्लर में तैयार होने के लिए पहुंची. इस दौरान सनकी प्रेमी ने युतवी को गोली मार दी थी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी और इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया था. वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी युवक फरार चल रहा था.
इस मामले में पुलिस ने बताया कि युवक सुबह से धर्मशाला में रुका हुआ था. इस दौरान उसने आत्महत्या कर ली. बाद पता चला की मृतक ने युवती की गोली मारकर हत्या कर दी है. पुलिस ने बताया कि मृतक दतिया का रहने वाला है.
Follow the achchhikhabar.in MP channel on WhatsApp
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X