थलापति विजय की द गोट ने तोड़ा रिकॉर्ड
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार थलपति विजय की मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म रिलीज होने से पहले ही छप्पर फाड़ कमाई कर रही है. थलपति विजय की ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ (GOAT) 5 सितंबर को रिलीज होगी, लेकिन जब से इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हुई है, हर तरफ इस फिल्म की चर्चा होने लगी है. इस फिल्म की टीम ने इसके प्रमोशन में ज्यादा मशक्कत नहीं की है, क्योंकि उन्हें पता है कि सुपरस्टार थलपति विजय का नाम ही काफी है.
वेंकट प्रभु की डायरेक्ट की GOAT का इंतजार थलपति विजय के फैन्स बेसब्री से कर रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म कमाई के मामले में ‘लियो’ को पछाड़ देगी. अब बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात तो 5 सितंबर के बाद होगी, लेकिन फिलहाल फिल्म ने एडवांस बुकिंग के मामले में धमाल मचाया हुआ है. जिस हिसाब से एडवांस बुकिंग के आंकड़े सामने आ रहे हैं उससे फिल्म की बड़ी ओपनिंग की उम्मीद जताई जा रही है. ये फिल्म साल 2024 की सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग वाली तमिल फिल्म बन गई है. GOAT ने कमल हासन की ‘इंडियन 2’ को प्री-बुकिंग में पछाड़ दिया है.
पहले दिन फिल्म ने की इतनी कमाई
‘इंडियन 2’ की प्री-बुकिंग में फिल्म ने कुल 11 करोड़ रुपए की कमाई की थी, जबकि सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, GOAT एडवांस बुकिंग के पहले ही दिन ही 11 करोड़ रुपए का बिजनेस कर चुकी है. हालांकि, इसमें ब्लॉक सीटों को नहीं जोड़ा गया है, अगर वो जोड़ दें तो इसकी कमाई 14 करोड़ रुपए से ज्यादा हो जाएगी. इनमें केवल तमिल एरिया से 11 करोड़ रुपए से ज्यादा के टिकट खरीदे जा चुके हैं, वहां पर टिकट को 208 रुपए में बेचा जा रहा है, जबकि तेलुगू एरिया में टिकट से 7 लाख की कमाई हुई है. GOAT ने आईमैक्स के जरिए 2 लाख रुपए से ज्यादा की कमाई की है, जिसमें एक टिकट की कीमत 800 रुपए रखी गई है. इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो पहले दिन GOAT की एडवांस बुकिंग से 16 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है.
ये भी पढ़ें
शानदार शुरुआत के बीच फिल्म उत्तर भारत में अपनी पकड़ बनाने में ज्यादा कामयाब नहीं रही है. महाराष्ट्र में ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ की केवल 4 लाख रुपए और दिल्ली एनसीआर में 2 लाख रुपए से कम की टिकट बिकी हैं. ये फिल्म तमिल के साथ तेलुगु और हिंदी दोनों भाषा में रिलीज होगी.
तेलुगू क्षेत्रों में 3 सितंबर से शुरू होगी बुकिंग
जहां हर तरफ फिल्म की एडवांस बुकिंग के चर्चे किए जा रहे हैं तो वहीं तेलुगू के कई राज्यों में अभी इसकी शुरुआत तक नहीं हुई है. हालांकि, लेटेस्ट अपडेट में बताया गया है कि 3 सितंबर की शाम 5:28 बजे से आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में एडवांस बुकिंग शुरू होगी. ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ को लेकर तेलुगू क्षेत्रों से उम्मीद कम लगाई गई है, लेकिन इस फिल्म की एडवांस बुकिंग का आंकड़ा इन क्षेत्रों में देखना काफी दिलचस्प होने वाला है. फिल्म में थलपति विजय का डबल रोल देखने को मिलने वाला है, जो फैन्स की एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ाता है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login