• Tue. Jul 1st, 2025

जोस बटलर से लेकर दिलशान तक, इन 10 खिलाड़ियों के असली नाम जानकर चौंक जाएंगे आप

ByCreator

Jan 6, 2025    150841 views     Online Now 402

Cricketers who changed their names: क्रिकेट के मैदान पर अक्सर हम खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए पहचानते हैं, लेकिन कभी-कभी उनकी पहचान के पीछे की कहानी और भी दिलचस्प होती है। कई बार, धर्म, विश्वास, या व्यक्तिगत फैसलों के कारण खिलाड़ी अपने नाम बदलते हैं। ऐसा सिर्फ भारत या श्रीलंका में ही नहीं, बल्कि दुनिया भर के क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ हुआ है। आज हम आपको कुछ ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने धर्म परिवर्तन के बाद या फिर किसी अन्य वजह से अपने नाम में बदलाव किया।

1 – मोहम्मद मार्शुक

श्रीलंकाई क्रिकेटर सूरज रणदीव का जन्म एक मुस्लिम परिवार ने हुआ था। तब वह मोहम्मद मार्शुक के नाम से जाने जाते थे, लेकिन बाद में उन्होंने इस्लाम से बौद्ध धर्म अपनाया और अपना नाम सूरज रणदीव रख लिया।

2 – मोहम्मद यूसुफ

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ का जन्म एक ईसाई परिवार में हुआ था। उनका नाम भी युसूफ योहाना था और पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम से जुड़ते वक्त वे बतौर ईसाई जुड़े थे। लेकिन फिर साल 2005 में युसूफ अपने साथी खिलाड़ी सईद अनवर से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने इस्लाम धर्म अपना यूसुफ योहाना से बदलकर मोहम्मद यूसुफ रख लिया।

3 – असगर अफगान

अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान का जन्म मोहम्मद असगर स्टानिकजई के रूप में हुआ था। उन्होंने 2018 में अपना नाम बदल लिया।

4 – तिलकरत्ने दिलशान

श्रीलंकाई क्रिकेटर सूरज रणदीव की ही तरह श्रीलंका के महान बल्लेबाज मोहम्मद दिलशान का जन्म एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। तब उनका नाम तुवान मोहम्मद दिलशान था, लेकिन इस्लाम से बौद्ध धर्म अपनाने के बाद उन्होंने अपने नाम को तिलकरत्ने दिलशान में बदल लिया।

See also  Bhilwara: अनपढ़ था पति, मजदूरी कर चलाता था घर... पत्नी ने जहर देकर मार डाला | Bhilwara wife poisoned husband, Man was less educated, worked as a labourer

5 – मंसूर अली खान पटौदी

भारतीय क्रिकेट के नवाब मंसूर अली खान पटौदी का जन्म 6वें नवाब पटौदी के नाम से हुआ था, लेकिन उन्हें संवैधानिक कारणों से अपना नाम बदलने की जरूरत पड़ी।

6 – बॉब विलिस

इंग्लैंड के महान क्रिकेटर बॉब विलिस ने अपने पसंदीदा संगीतकार बॉब डिलन से प्रेरित होकर अपना उपनाम बदलकर बॉब विलिस डायलन रख लिया।

7 – जोस बटलर

इंग्लैंड के मौजूदा कप्तान जोस बटलर ने 2024 में अपने नाम को जोश में बदलने का फैसला लिया।

8 – वेन पार्नेल

दक्षिण अफ्रीका के फास्ट बॉलर वेन पार्नेल ने साल 2011 में इस्लाम धर्म अपनाया। वेन ने इसे अपना व्यक्तिगत निर्णय बताया, उन्होंने यह भी कहा कि उनके इस फैसले से टीम के साथी खिलाड़ी इमरान ताहिर और हाशिम अमला का कोई लेना देना नहीं है। धर्म बदलने के बाद उन्होंने अपना नाम वालिद रखा हालांकि वे इसके बाद भी वेन पार्नेल के नाम से ही जाने गए। 

9 – महमूदुल हसन

बांग्लादेशी क्रिकेटर महमूदुल हसन मुस्लिम से हिंदू धर्म में परिवर्तित होकर विकास रंजन दास बन गए। उन्होंने बांग्लादेश के लिए एक टेस्ट मैच भी खेला है, लेकिन वह उस मैच के बाद फिर कभी राष्ट्रीय टीम के लिए नहीं खेले।

10 – कृपाल सिंह

साल 1955-1964 तक भारत के लिए क्रिकेट खेलने वाले कृपाल सिंह ने एक ईसाई लड़की से शादी के बाद अपना धर्म बदलकर ईसाई धर्म अपनाया। धर्म परिवर्तन के बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर अर्नोल्ड जॉर्ज रख दिया, इसके बाद उन्होंने कृपाण ने पगड़ी और दाड़ी रखनी भी छोड़ दी।

Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

See also  Jharkhand में ‘हूल दिवस’ पर पुलिस और ग्रामीणों में झड़प : आदिवासियों ने पुलिसकर्मियों पर चलाये तीर, जवाब में पुलिस ने भांजी लाठियां, छोड़े आंसू गैस के गोले

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

You missed

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL