• Thu. Jul 3rd, 2025

कोबरा सांप की पूजा कर रही थी, तभी डसा; महिला बोली नागराज ठीक कर देंगे, लेकिन… | Telangana woman used to consider cobra snake as god used to worship it daily suddenly bit her and took life Superstition stwtg

ByCreator

Aug 3, 2024    150864 views     Online Now 493
कोबरा सांप की पूजा कर रही थी, तभी डसा; महिला बोली- नागराज ठीक कर देंगे, लेकिन...

महिला को कोबरा ने डसा.

हमें अक्सर ऐसे केस अक्सर देखने को मिलते हैं जहां अंधविश्वास के चलते लोग या तो किसी की जान ले लेते हैं या अपनी जान गंवा बैठते हैं. ऐसा ही एक मामला तेलंगाना से सामने आया है. यहां एक महिला के घर पर सांपों का बसेरा था. सांपों को भगाने के बजाय उसने उन्हें अपने ही घर में रहने दिया. यही नहीं, इन सांपों में एक कोबरा सांप भी था. इसे महिला साक्षात नाग देवता का रूप मानती थी. लेकिन वो नहीं जानती थी कि यही सांप एक दिन उसकी जान ले लेगा.

घटना खानापुर मंडल के गोसामपल्ले गाव की है. यहां 65 साल की अलुगुला गंगव्वा नामक महिला रहती थी. उसने कई साल तक आंगनवाड़ी में नर्स के रूप में काम किया था. फिलहाल वो रिटायर हो चुकी थी. जिस घर में वो रहती थी, वहां सांपों का बसेरा भी था. उस घर में ढेर सारे सांप और एक कोबरा था. महिला इन सांपों से डरती नहीं थी. बल्कि, उनके साथ ही रहा करती थी.

कोबरा सांप की तो वो पूजा भी करती थी. कई दफे लोगों ने उसे सलाह दी कि सांपों को घर से निकलवा दे. नहीं तो उसकी जान पर भी बन सकती है. लेकिन महिला ने ऐसा करने से साफ इनकार कर दिया था. महिला का कहना था कि नाग देवता उसकी रक्षा करेंगे. वो रोज इन सापों की पूजा करती.

ये भी पढ़ें

कई बार हाथ में डसा

मंगलवार को जब वो कोबरा सांप की पूजा कर रही थी तो अचानक से उसने महिला के हाथ में डस दिया. एक नहीं कई बार. महिला ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. वो बाकी के काम करने लगी. तभी थोड़ी देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. पड़ोस के लोगों ने महिला से कहा कि वो उसे अस्पताल ले चलते हैं. लेकिन महिला ने इलाज करवाने से साफ इनकार कर दिया. तब भी वो यही कहती रही कि ये तो नाग देवता का आशीर्वाद है. वो उसकी रक्षा करेंगे. लेकिन वो गलत थी. थोड़ी ही देर बार महिला की मौत हो गई.

See also  इजराइली सेना की गलती से हुई फिलिस्तीनी डॉक्टरों की मौत, डिप्टी कमांडर बर्खास्त

परिजन भी नहीं ले गए अस्पताल

पड़ोसियों ने बताया कि महिला के परिजनों ने भी उसे अस्पताल ले जाने की कोशिश नहीं की. वो उसे हकीम के पास ले जाने की बात कह रहे थे. उसके लिए भी महिला तैयार नहीं थी. थोड़ी ही देर बाद महिला की मौत हो गई.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

You missed

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL