• Fri. Jan 17th, 2025

जीतन सहनी हत्याकांड के बाद तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर उठाए सवाल, शेयर की क्राइम लिस्ट | Tejashwi yadav raised questions on law and order of Nitish government After Jitan Sahni murder case

ByCreator

Jul 16, 2024    150847 views     Online Now 495

जीतन सहनी हत्याकांड के बाद तेजस्वी यादव ने एक वीडियो जारी कर नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहार में इस समय पूरी तरह से गुंडाराज स्थापित हो चुका है. इस बढ़ते अपराध को देखते हुए नीतीश सरकार से लोगों का भरोसा उठ गया है. नीतीश कुमार जी के हाथों में बिहार सुरक्षित नहीं है और उनसे बिहार नहीं चल रहा है. इसके साथ ही तेजस्वी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पिछले कुछ दिनों में हुए क्राइम की लिस्ट शेयर भी की है.

तेजस्वी यादव ने आगे वीडियो में कहा कि प्रदेश में आतंकराज स्थापित हो चुका है और डबल इंजन की सरकार में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ रहा है. ये लोग जब चाहे, जहां चाहे, किसी की भी हत्या कर सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि ये सरकार दोहराती रहती है कि राज्य में सुशासन का राज है, जबकि यहां हर रोज सैकड़ों आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर की अपराधों की लिस्ट

तेजस्वी यहीं नहीं रुके. उन्होंने बिहार में पिछले दो से तीन दिन की बलात्कार की घटनाओं की एक लिस्ट भी शेयर की. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी की रहनुमाई और मुख्यमंत्री नीतीश की अगुवाई में बिहार में मासूम बच्चियों, नाबालिग लड़कियों और महिलाओं के साथ दुष्कर्म की असंख्यक घटनाएं हो रही हैं. आरजेडी नेता ने इसके साथ ही प्रदेश में बीते चार-पांच दिनों में गोली मारकर की गई हत्याओं की भी एक लिस्ट शेयर की.

जीतन सहनी हत्याकांड में गिरफ्तारी

मुकेश सहनी के पिता की हत्या के बाद बिहार की सियासत में हलचल तेज हो गई है. उनके पिता के अंतिम संस्कार में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हुए थे. बता दें, कुछ अज्ञात बदमाशों ने मंगलवार को देर रात घर में घुसकर मुकेश साहनी के पिता की हत्या कर दी. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है. 70 साल के जीतन साहनी दरभंगा में अकेले ही रहते थे. वहीं इस मामले में एक्शन लेते हुए पुलिस ने कई दस्तावेज भी मौके से बरामद किए हैं.

See also  Exclusive: ब्रॉन्ज लेते हुए क्यों निराश थी भारतीय हॉकी टीम? स्टार खिलाड़ी जर्मनप्रीत सिंह ने किया खुलासा | Indian Hockey Team Player Jarmanpreet Singh Exclusive Interview On Winning Bronze Medal Paris Olympics

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL