Lathicharge on BPSC teacher candidates: बीपीएससी अभ्यर्थी आज मंगलवार (6 मई) को पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास का घेराव और प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे थे. जहां पुलिस ने उनके उपर लाठीचार्ज कर दिया. बीपीएससी TRE 3 के अभ्यर्थियों के ऊपर हुए लाठी चार्ज को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है.
ये निकम्मी सरकार केवल….
तेजस्वी यादव ने एक्स पर लाठीचार्ज का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, लोकतांत्रिक तरीके से अपनी मांग रख रहे युवाओं की बर्बर पिटाई, अन्याय व अत्याचार करना नीतीश-बीजेपी सरकार का मुख्य शौक है. ये निकम्मी सरकार अपराधियों और भ्रष्टाचारियों को संपोषित कर उन्हें संरक्षण देती है तथा छात्रों, युवाओं और बेरोज़गारों पर जब मर्जी लाठीचार्ज कर देती है. सभी लोग एकजुट होकर इस बार NDA की 20 वर्षों की इस निकम्मी, आवारा और नकारा सरकार को बदलेंगे, यह निश्चित है.

जानें क्या है शिक्षक अभ्यर्थियों की मांग?
दरअसल बीपीएससी टीआरई-3 के शिक्षक अभ्यर्थियों की मांग है कि सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी किया जाए. अपनी इस मांग को लेकर वह पिछले कई महीनों से पटना के गर्दनीबाग में धरना दे रहे हैं, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ.
इस बीच आज बीपीएससी अभ्यर्थी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास का घेराव और प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे थे. पुलिस ने छात्रों को वहां से हटने (BPSC candidates Tre 3 ) की चेतावनी दी थी। लेकिन बीपीएसी अभ्यर्थी सीएम आवास के बाहर से हटने के लिए तैयार नहीं थे. इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, स्थिति तनावपूर्ण बनी थी जिसके बाद लाठीचार्ज किया गया.
एक ही बच्चे के तीन-तीन रिज़ल्ट दिए
BPSC TRE 3 उम्मीदवार दिव्या सिंह ने कहा, बिहार में 87,474 टीचर के वैकेंसी निकली थी उसमें से केवल 40-45 हज़ार अभ्यार्थियों ने ज्वाइन किया. यह हमारे साथ TRE का खेल खेला जा रहा है. एक ही बच्चे के तीन तीन रिज़ल्ट दिए गए हैं, वह एक ही जगह तो ज्वाइन करेगा. हम खाली सीटों पर रिज़ल्ट की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- ‘2020 में थे और इस बार भी हैं’, महागठबंधन के CM फेस पर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी का बड़ा बयान, कहा- इस बार तो जनता ने भी…
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
अच्छी खबर डांट इन की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login