Caste Census: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने कल बुधवार को जातीय जनगणना कराने का ऐलान किया. मोदी सरकार के इस फैसले को विपक्षी के तमाम नेता न सिर्फ अपनी जीत बता रहे है. ब्लकि जातीय जनगणना के इस फैसले जश्न भी मना रहे हैं.
बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है. ऐसे में सत्ता पक्ष के साथ-साथ विपक्षी दल के भी सभी नेता इस फैसले का स्वागत करते हुए अपनी-अपनी जीत बता रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी केंद्र के इस फैसले को राजद की जीत बताया है.

तेजस्वी ने पटाखा जलाकर मनाया जश्न
जातीय जनगणना कराने का ऐलान करने पर तेजस्वी यादव ने खुशी जाहिर की. इसके साथ वह अपने आवास पर जश्न मनाते देखे गए , तेजस्वी यादव ने पटाखे जलाकर जश्न मनाया. इस दौरान उनके साथ पार्टी से जुड़े कई लोग मौजूद थे.
लालू ने किया था राजभवन मार्च
केंद्र सरकार के इस फैसले पर मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि, यह हमारी पुरानी मांग थी. लालू प्रसाद ने 1996 से यह मांग की थी कि देश में जातिगत जनगणना होनी चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि जब केंद्र में हमारी सरकार थी, तो हमने निर्णय लिया था, लेकिन अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने नहीं माना. इसके लिए लालू प्रसाद ने राजभवन मार्च भी किया था.
’24 घंटे में ही हमारी बात मान लिए’
आगे तेजस्वी यादव ने कहा कि, 2018, 2019 और 2023 में बिहार विधानसभा में जातिगत जनगणना को लेकर प्रस्ताव पास हुआ था. इसके बाद हमने पीएम से मुलाकात भी की थी. उनको सुझाव दिया, लेकिन उन्होंने हमारे सुझाव को नकार दिया था. हमने नीतीश कुमार को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया था. हमने कहा था कि अगर इतने घंटे में काम नहीं हुआ, तो आंदोलन करेंगे, लेकिन वो 24 घंटे में ही हमारी बात मान लिए. बिहार में महागठबंधन की सरकार थी, बिहार में जातिगत सर्वे कराया.
ये भी पढ़ें- Bihar Morning News: जदयू का जन सुनवाई कार्यक्रम आज, राजद की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बसपा ने बुलाई अहम बैठक, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर…
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login