बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव. (फाइल फोटो)
बिहार में इन दिनों जेडीयू और आरजेडी के बीच जमकर आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. इस पोस्ट में उन्होंने नीतीश के कई बयानों का भी जिक्र किया और लिख कि महीनों बाद अधिकारियों ने इनको बोलना सिखाया, इतना रटाया फिर भी नीतीश कुमार ने वही बोला जो बोलना था.
बता दें कि तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निजी हमला किया है. उन्होंने एक बार फिर उनकी खराब सेहत का हवाला दिया है. इससे पहले उन्होंने सीएम पद छोड़ने की सलाह दी थी और कहा था कि सीएम नीतीश कुमार हाईजैक हो चुके हैं.
𝟐𝟎𝟎𝟓 से पहले किसी के पास चेहरा था? 𝟐𝟎𝟎𝟓 के बाद सब बढ़िया चेहरा तो हम ना लगवाए है जी।
पहले कोई बोलती थी? उ तो हम ना सिखाए है जी!
𝟐𝟎𝟎𝟓 से पहले सृष्टि थी? उ तो हम पैदा किए है जी!
जरा एक-एक बात याद रखना, क्या पता इ मोबाइलवा सारी दुनिया ना खत्म कर दें?
महीनों बाद किचन pic.twitter.com/Hc2VzPSAYY
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 5, 2025
अधिकारियों ने नीतीश कुमार को बोलना सिखाया
दरअसल रविवार रात को एक्स पर अपने पोस्ट में तेजस्वी ने लिखा कि 2005 से पहले किसी के पास चेहरा था? 2005 के बाद सब बढ़िया चेहरा तो हम ना लगवाए है. पहले कोई बोलती थी? वो तो हम ना सिखाए हैं, 2005 से पहले सृष्टि थी? वो तो हम पैदा किए हैं. जरा एक-एक बात याद रखना, क्या पता इ मोबइलवा सारी दुनिया ना खत्म कर दे? तेजस्वी ने आगे लिखा कि महीनों बाद किचन कैबिनेट के अधिकारियों ने नीतीश कुमार को बोलना सिखाया, इतना रटाया फिर भी वो वही बोले जो उन्हें बोलना था.
नीतीश कुमार पर भरोसा नहीं
तेजस्वी यादव ने कहा कि एक मंत्री तो इतने बेचैन थे कि मुख्यमंत्री को अभी टोक दें. किस प्रदेश में ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जिनके व्यक्तव्य के दौरान उनके जूनियर मंत्री की भी समानांतर कमेंट्री और ध्यान भटकाने के लिए बनावटी हंसी-ठहाका चलता रहता है? अब तो मंत्रियों और अधिकारियों को नीतीश कुमार पर भरोसा भी नहीं कि पता नहीं वो कब, कहां और क्या बोल दें?
अस्वस्थता का फायदा उठा रहे चार लोग
उन्होंने कहा कि प्रत्यक्ष प्रमाण है कि कैसे चार लोग मुख्यमंत्री को चला रहे हैं. अगर कोई इंसान अस्वस्थ है (मानसिक और शारीरिक) और उस अस्वस्थता का फायदा चार लोगों को और नुकसान पूरे राज्य का है तो इसका ख़ामियाजा 14 करोड़ प्रदेशवासियों को नहीं भुगतना चाहिए.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login