दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार को रनवे पर दौड़ रहे एक फ्लाइट में तकनीकी खराबी आने से हड़कंप मच गया। करीब 155 किलोमीटर की स्पीड से दौड़ रहे जहाज को पायलट ने बहादुरी और समझदारी से टेक ऑफ से पहले ही रोक लिया। इसके बाद फ्लाइट में बैठे यात्रियों और एयरपोर्ट के अधिकारियों ने राहत की सांस ली। बताया जा रहा है कि उड़ान भरने के कुछ सेकेंड के बाद ही पायलट को तकनीकी खराबी का पता चल गया था। इसके बाद पायलट ने प्लेन को टेक ऑफ से पहले रोक लिया। इसके बाद एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाइट 2403 की जांच के बाद उसे रद्द कर दिया।
एयर इंडिया की तरफ से आया बयान
दिल्ली से कोलकाता के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट संख्या A12403 को आज शाम बाद में उड़ान भरने के लिए रिशेड्यूल किया गया है, क्योंकि टेक-ऑफ रोल के दौरान तकनीकी समस्या का पता चला था। कॉकपिट क्रू ने मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करते हुए टेक-ऑफ रोकने का फैसला किया है। सभी यात्री उतर चुके हैं और दिल्ली में हमारे ग्राउंड सहयोगी उनकी सहायता कर रहे हैं। इस अप्रत्याशित व्यवधान के कारण यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हम खेद व्यक्त करते हैं। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, “एयर इंडिया में, यात्रियों की सुरक्षा और कल्याण सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
मुंबई एयरपोर्ट पर रनवे से भटक गई फ्लाइट
कोच्चि से आ रहा एयर इंडिया का एक विमान सोमवार को मुंबई हवाई अड्डे पर उस समय तनावपूर्ण स्थिति में आ गया जब भारी बारिश के बीच लैंडिंग के दौरान विमान रनवे से उतर गया। उड़ान संख्या A12744 के रूप में संचालित विमान लैंडिंग के तुरंत बाद रनवे से भटक गया, लेकिन सुरक्षित लैंडिंग करने में सफल रहा। एयरलाइन के अनुसार, विमान में सवार सभी यात्री और चालक दल के सदस्य बिना किसी चोट के उतर गए। यह घटना भारी बारिश के कारण फिसलन भरी परिस्थितियों के कारण हुई। एयर इंडिया ने कहा, “यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।” उन्होंने आगे कहा कि विमान को आगे उपयोग के लिए मंजूरी देने से पहले आवश्यक जांच की जा रही है।
थाईलैंड में भारतीय पर्यटकों ने सेक्स वर्कर को होटल से निकालने बुला ली पुलिस, शरीर की बनावट देख DEAL की थी कैंसल
Follow the achchhikhabar.in MP channel on WhatsApp
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X