
लीड्स टेस्ट के पहले दिन शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने शतक जमाए.Image Credit source: Getty Images
कई दिनों के इंतजार के बाद आखिरकार जब लीड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत हुई, तो नजारा देखने को मिला वो शायद हर किसी की उम्मीद से उलट था. नए कप्तान शुभमन गिल ने नेतृत्व में उतरी टीम इंडिया ने पहले ही दिन मेजबान इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया और इसकी वजह बनी उसकी दमदार बल्लेबाजी. पहले ही दिन कप्तान गिल और युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक जमाए. मगर इसमें भी जायसवाल के शतक ने टीम इंडिया की जीत पर मुहर लगा दी है. कम से कम इतिहास तो यही कहता है.
हेडिंग्ले में 20 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत हुई. मैच के पहले दिन टीम इंडिया को बैटिंग के लिए उतरना पड़ा. मगर नई और कम अनुभवी टीम के हौसले को मौसम का भी साथ मिला और अच्छी धूप ने बल्लेबाजी के अनुकूल परिस्थितियां तैयार कर दीं. मगर इंग्लैंड है तो वहां परिस्थितियों के बावजूद खुद को साबित करना होता है और भारतीय बल्लेबाजों ने ऐसा ही किया. गिल और जायसवाल के शतक के अलावा ऋषभ पंत के अर्धशतक के दम पर टीम इंडिया ने पहले दिन 3 विकेट पर 359 रन बनाए.
जायसवाल के शतक से जीत पक्की!
टीम इंडिया की ओर से सबसे पहले मोर्चा संभाला युवा ओपनर जायसवाल ने. उन्होंने पहले अपने साथी ओपनर केएल राहुल के साथ 91 रन की साझेदारी की और फिर कप्तान गिल के साथ 129 रन जोड़े. इस दौरान जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर का पांचवां और इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा शतक लगाया. ये शतक सिर्फ इसलिए खास नहीं है कि इंग्लैंड में अपने पहले ही टेस्ट में जायसवाल ने ये जड़ा, बल्कि इसलिए भी खास है क्योंकि एक तरह से इसने पहले ही दिन टीम इंडिया की जीत की उम्मीद जगा दी. कहा जाए तो मुहर ही लगा दी.
असल में जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर में अभी तक जितने भी शतक लगाए हैं, उनमें टीम इंडिया को जीत ही मिली है. वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में जायसवाल ने शतक लगाया और टीम इंडिया ने वो मैच जीता था. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल भारत में ही खेली गई टेस्ट सीरीज में गिल ने 2 दोहरे शतक जमाए थे और ये दोनों मैच भी टीम इंडिया जीती थी. फिर पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में भी गिल ने सेंचुरी जमाई थी और वहां भी टीम इंडिया ही जीती थी.
शुभमन का शतक भी सफलता की गारंटी
अब इस टेस्ट में भी जायसवाल ने शतक जमा दिया है और उम्मीद है कि सफलता का सिलसिला जारी रहेगा. वैसे सिर्फ जायसवाल ही नहीं, बल्कि कप्तान गिल के शतक भी टीम इंडिया के लिए सफलता लेकर आते हैं. इस टेस्ट से पहले शुभमन गिल ने टेस्ट क्रिकेट में 5 शतक लगाए थे, जिसमें से 4 में टीम इंडिया को जीत मिली थी, जबकि एक टेस्ट ड्रॉ रहा था. यानि पुराना इतिहास तो यही संकेत कर रहा है कि जायसवाल और गिल के शतक से टीम इंडिया की हार तो पहले दिन ही टल गई है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login