
लीड्स की हार के बाद नहीं किया वक्त बर्बाद. (फोटो- pti)
भारत की एक युवा टीम शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड दौरे पर है. इस दौरे की शुरुआत उनके लिए कुछ खास नहीं रही. टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच बर्मिंघम खेलना है. ये मैच 2 जुलाई से 6 जुलाई के बीच खेला जाएगा. भले ही इस मुकाबले में अभी 1 हफ्ते का समय है, लेकिन भारतीय खिलाड़ी सीरीज में वापसी करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. उन्होंने बिना कोई वक्त खराब किए एक बड़ा फैसला लिया है.
लीड्स की हार के बाद नहीं किया वक्त खराब
भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले मैच में मिली हार के बाद अब दूसरा टेस्ट मैच खेलने की तैयारी शुरू कर दी है. टीम इंडिया बुधवार को ही लीड्स से बर्मिंघम के लिए रवाना हो गई, जहां 2 जुलाई से दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत होगी. लीड्स टेस्ट को खत्म हुए 24 घंटे का वक्त भी नहीं हुआ है और भारतीय टीम बर्मिंघम चली गई है. यानी खिलाड़ियों ने आराम की जगह अगले मुकाबले की तैयारी पर ज्यादा जोर दिया है.
लीड्स में हुए पहले टेस्ट में पांच विकेट से मिली हार के बाद खिलाड़ी अब नई ऊर्जा के साथ अगले मुकाबले की रणनीति बनाने में जुट गए हैं. पहले टेस्ट में शुभमन गिल की कप्तानी में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें पांच शतक जड़े गए, लेकिन फिल्डिंग और गेंदबाजी में गलतियों ने उन्हें जीत से दूर रखा. अब बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर होने वाले दूसरे टेस्ट में टीम वापसी की कोशिश करेगी. गिल और कोच गौतम गंभीर इस हार से सबक लेते हुए टीम में संतुलन और रणनीति में सुधार की योजना बनाएंगे. कप्तान गिल के लिए यह एक बड़ी चुनौती होगी.
एजबेस्टन में काफी खराब रिकॉर्ड
एजबेस्टन टेस्ट टीम इंडिया के लिए एक बड़ी चुनौती है. दरअसल, इस मैदान पर टीम इंडिया ने कभी भी इंग्लैंड को टेस्ट में नहीं हराया है. इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच 8 मैच खेले गए हैं. इसमें से 7 मैचों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, एक मैच ड्रॉ रहा है. पिछली बार दोनों टीमें इस एजबेस्टन में साल 2022 में भिड़ी थीं, जहां टीम इंडिया ने 7 विकेट से मुकाबला गंवा दिया था.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login