
2022 में किया था डेब्यू (Photo: Instagram)
वीडियो बनाने का भी गजब का चस्का है. ऐसा करते हुए कभी-कभार सावधानी हटने पर दुर्घटना भी हो जाती है. वैसे गनीमत रही कि टीम इंडिया का एक क्रिकेटर ऐसा करते हुए बाल-बाल बच गया. इस बार में उसने खुद ही जानकारी भी शेयर की है. उसने बताया कि वो एक-दो नहीं वीडियो को लेने के चक्कर में 3 बार डूबा है. अब डूबने की बात से ये चीज साफ हो जाती है कि हो ना हो वीडियो किसी गहरे पानी या स्वीमिंग पूल में बनाया जा रहा होगा. और है भी ऐसा ही. भारतीय क्रिकेटर के साथ घटी घटना स्वीमिंग पूल की है.
2022 में डेब्यू, खेले 43 मैच
अब आप सोच रहे होंगे कि टीम इंडिया का वो क्रिकेटर आखिर है कौन? तो हम बात कर रहे हैं रवि बिश्नोई की, जिन्होंने अपना पिछला इंटरनेशनल मैच इंग्लैंड के खिलाफ 2 फरवरी 2025 को वानखेड़े मैदान पर T20 के तौर पर खेला था. साल 2022 में डेब्यू करने वाले 24 साल के स्पिनर रवि बिश्नोई ने भारत के लिए अब तक 42 T20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 61 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा रवि बिश्नोई ने भारत के लिए एक वनडे भी खेला है, जिसमें उन्होंने 1 विकेट लिया है.
3 बार डूबा हूं… रवि बिश्नोई ने बताया
रवि बिश्नोई का परफॉर्मेन्स जानने के बाद आइए अब देखते हैं उनका वो वीडियो, जो उन्होंने स्वीमिंग पूल में बनाया है और जिसे बनाते हुए उनका खुद का मानना है कि वो 3 बार डूबे हैं. रवि बिश्नोई ने वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ये वीडियो लेने के लिए 3 बार डूबा हूं… तारीफ तो बनती है.
हालांकि, इस वीडियो में जिस तरह से रवि बिश्नोई तैरते दिख रहे हैं, और जिस तरह से पानी में उनके हाथ- पैर चल रहे हैं, उसे देखकर लगता नहीं कि वो 3 बार डूबे होंगे. बहरहाल, वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने बात तो अपने डूबने की ही की है.
IPL में LSG का हिस्सा हैं बिश्नोई
व्हाइट बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया के अहम सदस्य रवि बिश्नोई IPL भी खेलते हैं. वो फिलहाल लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा हैं, जिसने उन्हें 11 करोड़ में IPL 2025 के दौरान खुद से जोड़ा है. रवि बिश्नोई के नाम IPL के 77 मैचों में 72 विकेट हैं, इसमें से 9 विकेट उन्होंने IPL 2025 में खेले 11 मैचों में लिए हैं.
फिलहाल, रवि बिश्नोई फुर्सत के पल बिता रहे हैं. क्रिकेट के मैदान पर तो उन्हें टीम को हार के खतरे से उबारते कई बार देखा है. उन्होंने जो वीडियो शेयर किया, उसमें वो खुद पर आए खतरों से पार जाकर सफलता हासिल करते दिखे हैं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login