• Tue. Jul 15th, 2025

कहीं आपके पास तो नहीं है टाटा का ये शेयर? बेच दें, नहीं तो 40% तक नुकसान हो सकता है!

ByCreator

Jul 15, 2025    150820 views     Online Now 342
कहीं आपके पास तो नहीं है टाटा का ये शेयर? बेच दें, नहीं तो 40% तक नुकसान हो सकता है!

Tata Technologies Share Price

टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर आज 15 जुलाई को हल्की बढ़त के साथ खुले, लेकिन बाजार में इसे लेकर माहौल कुछ ठंडा है. दिन के कारोबार में शेयर में 2% तक की तेजी देखी गई, मगर बड़े ब्रोकरेज हाउसेज की ताजा रिपोर्ट्स ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है. सोमवार, 14 जुलाई को बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने अपनी जून तिमाही के नतीजे जारी किए. इन नतीजों में रेवेन्यू की गिरावट उम्मीद से कम रही, लेकिन मार्जिन ने निवेशकों को निराश किया.

इसके बाद जेपी मॉर्गन, गोल्डमैन सैक्स, सिटी और ICICI सिक्योरिटीज जैसे बड़े ब्रोकरेज हाउसेज ने इस शेयर पर बेयरिश रुख अपनाया है. चौंकाने वाली बात ये है कि इस शेयर को कवर करने वाले 17 में से 12 एनालिस्ट्स, यानी करीब 70% ने इसे ‘Sell’ की रेटिंग दी है. कुछ ने तो इस शेयर में 40% तक की गिरावट की आशंका जताई है. आइए, जानते हैं कि आखिर माजरा क्या है और क्या आपको इस शेयर को बेच देना चाहिए?

जेपी मॉर्गन का ‘अंडरवेट’ रुख

जेपी मॉर्गन ने टाटा टेक्नोलॉजीज को ‘अंडरवेट’ रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस को पहले के ₹580 से घटाकर ₹570 कर दिया. ब्रोकरेज ने जून तिमाही के नतीजों को मिला-जुला बताया. उनका कहना है कि रेवेन्यू उम्मीद से बेहतर रहा, लेकिन मार्जिन ने निराश किया. जेपी मॉर्गन ने कहा कि अप्रैल-जून के दौरान डील्स की क्लोजिंग और प्रोजेक्ट्स के रैंप-अप में सुधार देखने को मिला. क्लाइंट्स ने कुछ समय के लिए अपने R&D खर्च में कटौती की थी, लेकिन अब वो धीरे-धीरे इसे बढ़ा रहे हैं. ब्रोकरेज को उम्मीद है कि सितंबर तिमाही में ये ट्रेंड जारी रहेगा. फिर भी, उनका रुख सतर्क है.

See also  वाराणसी में खूनी खेल : घर से स्कूल के लिए निकली छात्रा की गला रेतकर हत्या, पुलिस ने जताई ये आशंका

गोल्डमैन सैक्स ने कहा ‘बेच दो’

गोल्डमैन सैक्स ने भी टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर को ‘Sell’ की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस ₹560 तय किया है. ब्रोकरेज के मुताबिक, जून तिमाही के नतीजे उनके अनुमानों के करीब रहे. रेवेन्यू अनुमान से 1% ज्यादा रहा, लेकिन ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) 7% कम रहा. EBITDA मार्जिन में 80 बेसिस प्वाइंट्स की कमी आई, जो कंपनी के कोर सर्विस बिजनेस में कमजोर ग्रोथ की वजह से हुई. हालांकि, कंपनी का मैनेजमेंट सितंबर तिमाही से रिकवरी की उम्मीद जता रहा है, क्योंकि जून में डील्स और कस्टमर इंगेजमेंट में सुधार देखा गया.

सिटी ने दिया ₹450 का टारगेट

सिटी ने टाटा टेक्नोलॉजीज को ‘Sell’ की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस सिर्फ ₹450 रखा है, जो दलाल स्ट्रीट पर इस शेयर का सबसे कम टारगेट है. ब्रोकरेज के अनुसार, कॉन्सटेंट करेंसी में कंपनी का रेवेन्यू तिमाही आधार पर और सालाना आधार पर 6.3% गिरा. ये गिरावट अनुमानों के मुताबिक थी, लेकिन फिर भी निराशाजनक रही. सिटी ने पूरे वित्त वर्ष 2026 के लिए रेवेन्यू में 5% की कमी का अनुमान लगाया है और FY26-28 के लिए EPS अनुमानों में 4-5% की कटौती की है.

ICICI सिक्योरिटीज की भी रेटिंग ‘Sell’

ICICI सिक्योरिटीज ने भी इस शेयर को ‘Sell’ की रेटिंग दी है, लेकिन टारगेट प्राइस को ₹480 से बढ़ाकर ₹510 कर दिया. ब्रोकरेज का कहना है कि एयरोस्पेस सेगमेंट में कंपनी की ग्रोथ मजबूत बनी हुई है. मैनेजमेंट को सितंबर तिमाही से रिकवरी की उम्मीद है, जिसे जून तिमाही का मजबूत ऑर्डर बुक सपोर्ट कर सकता है. ICICI ने FY26 के लिए EPS अनुमान में 0.6% की बढ़ोतरी की और FY27-28 के अनुमानों में मामूली बदलाव किया. फिर भी, उनका रुख सतर्क है, क्योंकि ऑटोमोटिव सेगमेंट में कमजोरी और BMW JV में प्रॉफिट रैंप-अप जैसे जोखिम बने हुए हैं.

See also  पंजाब में भाजपा को बड़ा झटका, इस नेता ने छोड़ा पार्टी का साथ

शेयर बाजार में कैसा रहा प्रदर्शन?

दोपहर 1 बजे के आसपास टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर NSE पर 1.83% की बढ़त के साथ ₹729.90 पर ट्रेड कर रहे थे. लेकिन जनवरी 2025 से अब तक ये शेयर करीब 18% टूट चुका है. अपने लिस्टिंग के बाद के ऑल-टाइम हाई ₹1,400 की तुलना में ये शेयर अब 50% नीचे है. फिर भी, ये अपने IPO प्राइस ₹500 से ऊपर ट्रेड कर रहा है.

क्या करें निवेशक?

ब्रोकरेज हाउसेज की ताजा रिपोर्ट्स और शेयर की मौजूदा कीमत को देखते हुए निवेशकों के लिए सतर्क रहना जरूरी है. 70% एनालिस्ट्स की ‘Sell’ रेटिंग और 40% तक गिरावट की आशंका निवेशकों के लिए चेतावनी है. अगर आपके पास टाटा टेक्नोलॉजीज का शेयर है, तो अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लेकर बेचने या होल्ड करने का फैसला लें. कंपनी का मैनेजमेंट भले ही सितंबर तिमाही से रिकवरी की बात कह रहा हो, लेकिन अभी बाजार का सेंटीमेंट कमजोर है.

Disclaimer:ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से इंवेस्टमेंट सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए. TV9 भारतवर्ष अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL