• Sun. Apr 13th, 2025

Tata Motors ने लॉन्च किया Curvv Dark Edition, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक हर बात

ByCreator

Apr 12, 2025    150811 views     Online Now 318

Tata Curvv Dark Edition : टाटा मोटर्स ने अपनी कूप SUV Curvv का बहुप्रतीक्षित Dark Edition आज भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. इसकी शुरुआती कीमत ₹16.49 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है. ये एडिशन केवल Accomplished S और Accomplished +A वेरिएंट्स में ही उपलब्ध है.

इंजन ऑप्शन और ट्रांसमिशन

Dark Edition फिलहाल पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में ही उपलब्ध है. Curvv EV को अभी Dark एडिशन में अपडेट नहीं किया गया है. इस एडिशन में दो इंजन विकल्प मिलते हैं:

1.2L Hyperion GDi पेट्रोल

1.5L Kryojet डीजल

दोनों ही इंजन वेरिएंट्स में 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCA ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मौजूद है.

वेरिएंट के अनुसार कीमत (Ex-Showroom)

वेरिएंट इंजन ट्रांसमिशन कीमत

Accomplished S DARK 1.2L पेट्रोल MT ₹16.49 लाख
DCA ₹17.99 लाख
1.5L डीजल MT ₹16.69 लाख
DCA ₹18.19 लाख
Accomplished +A DARK 1.2L पेट्रोल MT ₹17.99 लाख
DCA ₹19.49 लाख
1.5L डीजल MT ₹18.02 लाख
DCA ₹19.52 लाख

डिज़ाइन में क्या है नया? (Tata Curvv Dark Edition )

Glossy Carbon Black एक्सटीरियर फिनिश

  • क्रोम की जगह ब्लैक आउट स्टाइलिंग एलिमेंट्स
  • ‘#Dark’ बैजिंग फ्रंट फेंडर्स पर
  • 18-इंच के ऑल-ब्लैक अलॉय व्हील्स विथ एयरो इनसर्ट्स
  • रियर सनशेड – सिर्फ Dark Edition में
  • ऑल-ब्लैक केबिन: लेदर सीट्स पर ‘Dark’ एम्बॉसिंग और ब्लैक डैशबोर्ड

फीचर्स जो इसे बनाते हैं प्रीमियम (Tata Curvv Dark Edition)

  • वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स
  • 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट
  • 12.3-इंच Harman टचस्क्रीन
  • 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay
  • JBL के 9 स्पीकर
  • जेस्चर कंट्रोल के साथ पावर्ड टेलगेट
  • टच-बेस्ड HVAC कंट्रोल और एयर प्योरीफायर

सेफ्टी में भी नहीं कोई समझौता

  • 6 एयरबैग्स और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC)
  • 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स
  • Level 2 ADAS फीचर्स के साथ 20 एडवांस सेफ्टी फंक्शन्स
  • हिल होल्ड, हिल डिसेंट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक
See also  Vijay Varma से ब्रेकअप के बाद पहली बार आया Tamannaah Bhatia का रिएक्शन, कहा- अगर ऐसा है तो वो प्यार नहीं ...

किससे है मुकाबला?

Tata Curvv Dark Edition का मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Grand Vitara, Toyota Urban Cruiser Hyryder, Skoda Kushaq, Volkswagen Taigun, और Honda Elevate जैसी SUVs से है.

Tata Curvv का Dark Edition उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो एक स्टाइलिश, फीचर-लोडेड और सेफ SUV चाहते हैं — वो भी एक प्रीमियम टच के साथ. अगर आप एक bold और ब्लैक SUV की तलाश में हैं, तो Curvv Dark Edition एक शानदार ऑप्शन हो सकता है.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL