
हैरियर एसयूवी
Tata Motors Discount: फेस्टिव सीजन से पहले ही टाटा मोटर्स ने डिस्काउंट की घोषणा कर दी है. ऐसे में फेस्टिव सीजन में दूसरी कंपनियों को मात देने के लिए टाटा ने बड़ी तैयारी कर ली है. अगर आप इस फेस्टिव सीजन में टाटा की कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए ये बेहतरीन मौका है.
टाटा मोटर्स की एसयूवी और सेडान कारों पर 2 लाख से 45 हजार रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. ऐसे में अगर आप टाटा की सबसे सस्ती गाड़ी टाटा टियागो भी खरीदते हैं तो आपको कम से कम 45 हजार रुपए की छूट मिलेगी.
Tata Harrier पर डिस्काउंट
हैरियर एसयूवी टाटा मोटर्स की दूसरी सबसे ज्यादा पावरफुल एसयूवी है, इस एसयूवी को टोयोटा फॉर्च्यूनर के ऑप्शन के तौर पर लॉन्च किया गया था. टाटा हैरियर के बेस वेरिएंट की प्राइस 14,99,000 लाख रुपए है, अगर आप इसे अभी खरीदते हैं तो आपको ये 1 लाख 60 हजार रुपए सस्ती मिलेगी.
ये भी पढ़ें
Tata Safari पर डिस्काउंट
टाटा सफारी कंपनी की एकलौती एसयूवी है जिसकी वजह से टाटा मोटर्स को शुरुआत में पहचान मिली थी. अभी तक टाटा मोटर्स इसके 3 अपडेट वेरिएंट पेश कर चुकी है. टाटा सफारी के लेटेस्ट मॉडल के बेस वेरिएंट की प्राइस 15 लाख 49 हजार रुपए है, जिस पर आपको 1 लाख 80 हजार रुपए की छूट मिल सकती है.
Tata nexon पर डिस्काउंट
टाटा नेक्सन कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है. कंपनी ने अभी तक इस एसयूवी की 7 लाख यूनिट सेल की हैं. टाटा नेक्सन एसयूवी की शुरुआती कीमत 7 लाख 99 हजार रुपए है, जिसपर फिलहाल आपको 65,000 रुपए की छूट मिल रही है.
Tata Altroz पर डिस्काउंट
टाटा मोटर्स की प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज की कीमत में फेस्टिवल ऑफ कार्स ऑफर के तहत 45 हजार रुपये तक की गिरावट की गई है और नई एक्स शोरूम प्राइस अब 6,49,900 रुपये से शुरू होती है. इसके अलावा टाटा मोटर्स की एंट्री लेवल कार टियागो की कीमत में फेस्टिवल ऑफ कार्स ऑफर के तहत 65,000 रुपये तक की कटौती कर दी गई है और इस हैचबैक की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस अब 4,99,900 रुपये हो गई है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login