
मार्केट में लॉन्च हुआ Tata Ace Pro मिनी ट्रक
देश की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने भारत के कमर्शियल व्हीकल मार्केट में अपना नया मिनी ट्रक “टाटा ऐस प्रो” लॉन्च किया है. ये ट्रक खास तौर पर छोटे व्यापारियों और ट्रांसपोर्ट जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है.
टाटा ऐस प्रो मिनी ट्रक को पेट्रोल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक तीनों वेरिएंट्स में मार्केट में लॉन्च किया गया है. जिससे खरीदारों को अपनी जरूरत और बजट के मुताबिक ऑप्शन सेलेक्ट करने की सुविधा मिलती है. टाटा ऐस प्रो की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹3.99 लाख है, जो इसे इस सेगमेंट का सबसे किफायती ऑप्शन बनाती है.
दमदार इंजन और लुक
ये मिनी ट्रक 6.5 फीट लंबे डेक के साथ आता है, जिस पर लगभग 750 किलोग्राम तक का माल ले जाया जा सकता है. इसे फैक्ट्री फिटेड लोड बॉडी के साथ पेश किया गया है, जिससे ग्राहकों को अलग से बॉडी बनवाने की जरूरत नहीं होती. इंजन की बात करें तो पेट्रोल वेरिएंट में 694 cc का इंजन दिया गया है, जो 30 बीएचपी की पावर और 55 एनएम टॉर्क जनरेट करता है.
सीएनजी वर्जन में 26 बीएचपी की पावर और 51 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. साथ ही इसमें 5 लीटर का पेट्रोल रिजर्व टैंक भी दिया गया है ताकि जरूरत पड़ने पर इंजन स्टार्ट किया जा सके.
बेहतरीन फीचर्स से लैस
वहीं, इलेक्ट्रिक वर्जन की बात करें तो ये 38 बीएचपी की पावर और 104 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. यह वर्जन एक बार फुल चार्ज होने पर 155 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है, जिससे ये शहर में चलाने के लिए काफी आरामदायक है. टाटा मोटर्स के कार्यकारी निदेशक गिरीश वाघ ने कहा कि “टाटा ऐस प्रो न केवल परिवहन के क्षेत्र में एक नया मानदंड स्थापित करेगा, बल्कि छोटे व्यवसायियों के लिए कमाई के नए अवसर भी खोलेगा.
ये ट्रक ड्यूरेबिलिटी, सेफ्टी और मुनाफे के बैलेंस को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. इस ट्रक को सड़क पर लंबे समय तक चलने के लिए बनाया गया, ऐस प्रो में एर्गोनॉमिक सीटिंग, अच्छा-खासा स्टोरेज और कई दमदार फीचर्स के साथ इस एक बड़ा कार जैसा केबिन मिलता है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login