
डॉक्टर ने की आत्महत्या
तमिलनाडु के कोडाईकनाल के पास एक युवा डॉक्टर के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. आशंका जताई जा रही है कि युवा डॉक्टर ने खुद के नसों में जहरीला तरल पदार्थ देकर आत्महत्या कर ली. क्योंकि मौके से पुलिस को (आईवी फ्लूड) की बोतल मिली है. मृतक डॉक्टर की पहचान जोशुआ सम्राज के रूप में हुई है. जोशुआ कार के अंदर मृत पाया गया. बताया जा रहा है कि मृतक डॉक्टर तमिलनाडु के सलेम में एमडी (डॉक्टर ऑफ मेडिसिन) की पढ़ाई कर रहा था. वो कर्ज में डूबा हुआ था.
डॉ. जोशुआ सम्राज मदुरै के एक अस्पताल में काम करता था. जोशुआ सम्राज की कार पिछले तीन दिनों से कोडईकनाल के पास पुंपराई के एक सुदूर जंगल में खड़ी थी. स्थानीय लोगों ने कार तो देखा तो पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने कार में देखा तो उसने सम्राज को मृत पाया. इसके बाद कार की जांच की तो पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला.
सुसाइड नोट में परिवार से मांफी मांगी
सुसाइड नोट में डॉ. जोशुआ सम्राज ने अपने उठाए गए कदम के लिए परिवार से मांफी मांगी. साथ ही आत्महत्या के लिए किसी को दोषी नहीं ठहराया है. सुसाइड नोट में इस बात का कोई जिक्र नहीं है कि डॉ. जोशुआ सम्राज ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया तो आखिर क्यों. पुलिस जांच में पता चला है कि डॉ. सम्राज कर्ज में डूबा हुआ था. हालांकि, इतने पैसे उधार लेने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. अटकलें लगाई जा रही हैं कि डॉक्टर ने ऑनलाइन गेमिंग में पैसे गंवाए होंगे.
पुलिस कर रही मामले की जांच
हालांकि, अटकलों के बीच पुलिस ने कहा कि मृतक के सुसाइड नोट में ऐसा कोई विवरण नहीं मिला है. मृतक के माता-पिता ने भी इसकी पुष्टि नहीं की है. पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है. प्रारंभिक जांच ऐसा लग रहा है कि सम्राज ने कार में बैठकर खुद को नसों में तरल पदार्थ देकर आत्महत्या की है. साथ ही पुलिस ने ये भी कहा कि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा.
ये भी पढ़ें:देश में कोरोना के मामले 6 हजार के पार; 24 घंटे में 6 मरीजों की मौत, केरल में सबसे अधिक मौतें
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login