T20 World Cup 2024 IND vs ENG: टी20 विश्व कप 2024 में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला जा रहा है. गुयाना में चल रहे इस बड़े मुकाबले में इंग्लैंड 172 रनों का पीछा कर रही है. इंग्लिश टीम की शुरुआत बेकार रही है. 6 ओवरों में महज 39 रन देकर 3 विकेट गंवा दिए हैं. भारत के लिए पावरप्ले में अक्षर पटेल ने 2 जबकि जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट लिया. जसप्रीत बुमराह ने तूफानी ओपनर फिल साल्ट का शिकार किया. जिस गेंद पर साल्ट आउट हुए वो उन्हें समझ ही नहीं आई, जब गेंद स्टंप में घुस गई तो वो हैरान रह गए, क्योंकि बुमराह की ये बॉल बेहद खतरनाक थी.
दरअसल, भारत के लिए जसप्रीत बुमराह पारी का 5वां ओवर डालने आए थे. इस ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने साल्ट का शिकार किया. बुमराह ने ऑफ स्टंप पर एक बेहतरीन ऑफ कटर डाली थी. फिल साल्ट उम्मीद नहीं थी कि गेंद स्लो आएगी, उन्होंने थोड़ा पीछे हटकर छक्का मारने की कोशिश की, लेकिन वो पूरी तरह मिस कर गए और गेंद सीधा लेग स्टंप पर जा लगी. विकेट मिलते हरी बुमराह खुशी झूम उठे. साल्ट ने 8 गेंदों पर 5 रन बनाए.
मैच का लाइव स्कोर
खबर लिखे जाने तक 172 रनों का पीछा कर रही इंग्लैंड ने 8 ओवरों में 49 रन पर अपने 4 विकेट खो दिए. टॉप 4 खिलाड़ी वापस लौट गए हैं. इस मुकाबले में टीम इंडिया का पूरी तरह से दबदबा दिख रहा है, जबकि जोस बटलर की टीम दबाव में है. इंग्लैंड को अभी यहां से 71 गेंदों पर 123 रनों की जरूरत है. इंग्लैंड के लिए क्रीज पर हैरी ब्रूक 9 जबकि लियाम लिविंगस्टन अभी-अभी आए हैं.
भारतीय पारी का हाल
टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए हैं. इँग्लैंड के लिए मैच जीतना है तो उसे 172 रन बनाने होंगे. भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 39 गेंदों पर 57 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. उनके बल्ले से 6 चौके और 2 छक्के निकले. आखिर में हार्दिक पांड्या ने 13 गेंदों पर 23 रनों की पारी खेलकर भारत को 170 पार कराने में अहम योगदान दिया.