• Tue. Jul 1st, 2025

सुशासन तिहार : 3 जिलों के अधिकारियों की बैठक लेकर सीएम साय ने की विभागीय योजनाओं की समीक्षा, जानिए 3 घंटे चली मीटिंग में क्या-क्या हुआ

ByCreator

May 19, 2025    15086 views     Online Now 287

रोहित कश्यप, मुंगेली। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज सुशासन तिहार के अंतर्गत जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में बिलासपुर, मुंगेली और जीपीएम जिला के अधिकारियों की बैठक लेकर योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन मुंगेली द्वारा सुशासन तिहार की उपलब्धियों पर आधारित संवाद से समाधान नामक पुस्तिका का विमोचन भी किया। उन्होंने इस अवसर पर सुशासन तिहार पर केंद्रित वीडियो फिल्म का अवलोकन भी किया।

सुशासन का आशय अच्छा शासन होता है – सीएम साय

मुख्यमंत्री साय ने बैठक में कहा कि सुशासन तिहार के अंतर्गत अधिकारियों ने अच्छा काम किया है। समस्याओं का समाधान अच्छे तरीके से किया है। उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे 31 मई तक चलेगा। उन्होंने कहा कि अभियान में सभी मंत्री, सांसद, विधायक हिस्सा ले रहे हैं। शिविरों में अधिकारियों की मेहनत का फल भी दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि सुशासन का आशय अच्छा शासन होता है। जिस विश्वास के साथ जनता ने हमें बिठाया है, उस विश्वास को और मजबूत करना है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे अधिक से अधिक ग्रामीण इलाकों का दौरा करें। इससे मैदानी जानकारी के साथ-साथ प्रशासनिक कसावट भी आती है।

पेयजल की समस्या किसी को न हो

मुख्यमंत्री ने कहा कि गर्मी का मौसम चरम पर है। पेयजल की समस्या किसी को ना हो इसे अधिकारी देखें। किसी भी तरीके से लोगों की प्यास बुझाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए पुख्ता कार्य योजना तैयार रखने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी सचेत रहें और कहीं पर भी बीमारी की सूचना मिलती हो तो तुरंत वहां पहुंचकर उसका इलाज करें। उन्होंने कहा कि राज्य में खाद-बीज की पर्याप्त उपलब्धता है। संभावित कमी को ध्यान में रखते हुए किसानों को डीएपी के विकल्प सुझाएं। खाद बीज की दिक्कत किसानों को नहीं होनी चाहिए।

See also  PNB घोटाला: CBI ने दाखिल की पूरक चार्जशीट, नीरव मोदी की बहन को बनाया आरोपी

डिजिटल सेवा केंद्र प्रधानमंत्री की गारंटी

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि अटल डिजिटल सेवा केंद्र प्रधानमंत्री जी की गारंटी का एक अनिवार्य हिस्सा है। पूरे प्रदेश में 1460 केंद्र खुल चुके हैं। सभी में पैसे का लेनदेन सहित अच्छा काम हो रहा है। ये सभी केंद्र नियमित रूप से काम करें, यह देखने का काम कलेक्टर का है। उन्होंने कहा कि अगले 6 माह में 5000 और अटल सेवा केंद्र खुलेंगे। अगले साल 24 अप्रैल तक हर ग्राम पंचायत में अटल डिजिटल सेवा केंद्र शुरू हो जाएगा। उन्हें पैसा लेनदेन के अलावा अन्य शासकीय काम भी सौंपे जाएंगे ताकि लोगों को छोटे-छोटे काम के लिए लंबी दूरी नहीं तय करनी पड़े। मुख्यमंत्री ने कहा कि भूमि के संबंध में हमारी सरकार ने 10 नए क्रांतिकारी कदम उठाए हैं। भूमि दान सहित अन्य कामकाज को सरल किया है। यह सब का लाभ ग्रामीणों और किसानों को मिलना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास के अधूरे कामों को बरसात के पहले अभियान चलाकर पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को बरसात में रहने के लिए मकान मिल सके। श्री साय ने कहा कि सभी अधिकारियों के कार्यों का मूल्यांकन शिविर में हम कर रहे हैं। बिना काम किए नौकरी नहीं चलेगी, सबको काम करना होगा। यह सेवा का काम है और सभी विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में अपना योगदान दें और जो भी कमियां होंगी उन्हें दूर किया जाएगा।

मजदूरी भुगतान लंबित होने पर हुए नाराज

मुख्यमंत्री ने कहा कि शासकीय योजनाओं के अंतर्गत मजदूरी भुगतान में विलंब नहीं होना चाहिए। मरवाही वन मंडल में वन विभाग के मजदूरी भुगतान काफी दिनों से लंबित होने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की और मजदूर के घर पहुंचकर तत्काल भुगतान करने के निर्देश दिए। बिलासपुर जिले में राजस्व प्रकरण की ज्यादा संख्या में लंबित होने पर इसे अभियान चलाकर सुलझाने के निर्देश दिए। उन्होंने अपने मातहत राजस्व अधिकारियों की सतत मॉनिटरिंग करने को कहा। उन्होंने पक्षकारों को पेशी में बार-बार नहीं बुलाने के निर्देश भी दिए।

See also  Aaj Ka Panchang: आज 29 अगस्त 2024 का शुभ मुहूर्त, पढ़ें दिशाशूल, तिथि और शुभ कार्य - Hindi News | Aaj Ka Panchang 29 August 2024 Thursday Shubh Muhurat Tithi Disha Shool

अचानकमार क्षेत्र में पीएम आवास का काम धीमा

मुख्यमंत्री ने अचानकमार रिजर्व क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के विलंब होने का कारण जाना और इसे समन्वय बनाकर समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण आजीवन आजीविका मिशन के अंतर्गत कुछ समूह को मार्केटिंग की भी ट्रेनिंग देना चाहिए ताकि वह अन्य समूह का भी मार्केटिंग कर आमदनी अर्जित कर सकें। महिला समूह को सेंटरिंग प्लेट का प्रशिक्षण भी देने को कहा ताकि बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री आवास में उन्हें रोजगार मिल सके।

बिलासपुर सीएमएचओ को लगाई फटकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिलासपुर जिले में आयुष्मान कार्ड के 05 लाख से ज्यादा लोगों का कार्ड नहीं बना है, उन्होंने सीएमएचओ को इसके लिए फटकार लगाई। उन्होंने बिलासपुर में शुरू किए गए सिम्स के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इसे पीपीपी मोड पर चलने पर भी विचार किया जाना चाहिए। उन्होंने इसके लिए जिला कलेक्टर से एक विस्तृत प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा है।

राजनांदगांव में हुए कार्य की प्रशंसा

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब हम सभी को वाटर रिचार्जिंग पर ध्यान देना होगा। राजनांदगांव में हुए कार्यों की प्रशंसा करते हुए इस तरह के प्रयास बिलासपुर एवं आसपास के जिलों में भी करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि बरसात आने वाली है, तालाबों में पानी के आगमन स्थल कई जगह अतिक्रमित हुए हैं। इससे पानी नहीं भरता, उन्होंने जनभागीदारी से ऐसा प्रयास करने को कहा कि सभी तालाब भर जाएं। उन्होंने शहरी विकास, कृषि, पंचायत विभागों को मिलकर इस संबंध में एक कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।

See also  सेमीफाइनल में भारत के लिए खतरा बन सकता है ये 'इंडियन' खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग XI

सिंचाई विभाग के धीमी कार्यों की प्रगति पर नाराजगी

मुख्यमंत्री ने सिंचाई विभाग के कार्यों की धीमी प्रगति पर गहरी नाराजगी जाहिर की और इसमें आने वाली बाधाओं को दूर करने के निर्देश कलेक्टर को दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंचाई परियोजनाओं की रूपांकित क्षमता और वास्तविक सिंचाई क्षमता में इतना अंतर क्यों रहता है। यह नहीं होना चाहिए। उन्होंने किसानों की सहमति से फसल चक्र परिवर्तन को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने बैठक में अचानकमार टाइगर रिजर्व में आने वाली ग्रामों के विस्थापन पर वन विभाग के प्रस्तुतीकरण भी अवलोकन किया। विस्थापित होने वाले ग्रामीणों को विश्वास में लेकर समय सीमा में इस कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। अचानकमार टाइगर रिजर्व में पर्यटन की दृष्टि से भी काम करने के निर्देश दिए। संभागायुक्त सुनील जैन ने अंत में आभार प्रकट किया। उन्होंने मुख्यमंत्री की मंशा अनुरूप कार्य करने का भरोसा दिलाया।

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL