Surajbhan Singh: पटना के मोकामा में हुए गैंगवार मामले में बाहुबली नेता सूरजभान सिंह की एंट्री हो गई है. आरएलजेपी से पूर्व सांसद ने इम मामले पर बयान देते हुए अनंत सिंह की तुलना रावण से की है. बता दें कि नौरंगा गांव में हुई गोलीबारी मामले में आज शुक्रवार को अनंत सिंह ने बाढ़ कोर्ट में सरेंडर किया था, जहां कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेज दिया है. वहीं, अब इस मामले में एक और बाहुबली नेता की एंट्री हो गई है.
‘अनंत को शोभा नहीं देता ये काम’
अनंत सिंह के समर्थकों और सोनू-मोनू गैंग के बीच गोलीबारी पर तंज कसते हुए सूरजभान सिंह ने कहा है कि, यह वो धरती है जहां रावण से बड़ा कोई नहीं हुआ. लेकिन उसका भी अंत हो गया. हर मनुष्य का अंत होता है. जनता से बड़ी कोई ताकत नहीं है. उन्होंने अनंत सिंह को सलाह दी कि यह किसी विधायक या पूर्व विधायक का काम नहीं है. ये काम करना उन्हें शोभा नहीं देता. यह प्रशासन का काम है और उन्हें ही करने देना चाहिए.
प्रशासन के काम में दखल देना ठीक नहीं- सूरजभान
सूरजभान सिंह ने कहा कि, मोकामा हो, मधुबनी हो या मोहनिया, सभी बिहार का हिस्सा हैं. किसी भी विधायक या पूर्व विधायक को लोकतंत्र का सम्मान करना चाहिए. किसी भी विधायक या जनप्रतिनिधि का प्रशासन के काम में दखल देना ठीक नहीं है. प्रशासन को अपना काम करने देना चाहिए.
गौरतलब है कि सोनू-मोनू गैंग द्वारा मुकेश सिंह के घर पर ताला लगाने के मामले में अनंत सिंह खुद अपने समर्थकों के साथ मुकेश के घर का ताला खुलवाने चले गए थे. जहां पर बात बिगड़ गई और दोनों पक्षों के बीच दिन दहाड़े भयंकर गोलीबारी हुई.
पूर्व मंत्री की हत्या में आरोपी थे सूरजभान सिंह
बता दें कि मोकामा में जन्में सूरजभान सिंह की गिनती बिहार के बाहुबलियों में होती है. विधायक और सांसद बनने से पहले सूरजभान सिंह बाहुबली बन चुके थे. 80 के दशक में सूरजभान छोटे-मोटे अपराध करते थे. धीरे-धीरे उनके अपराध का ग्राफ बढ़ता गया और उनकी गिनती राज्य के बाहुबलियों में होने लगी. पूर्व मंत्री बृज बिहारी की हत्या में भी सूरजभान सिंह आरोपी थे. हालांकि बाद में सूरजभान सिंह को बरी कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें- ‘…पैदा किए हैं, तो समेटने में समय लगेगा ही’, दिलीप जायसवाल ने राजद परिवार को लेकर दिया विवादित बयान, जानें पूरा मामला?