
फैशन टिप्स
Full Sleeves Blouse: साड़ी हमेशा से एवरग्रीन आउटफिट रही है. कोई भी फंक्शन या पार्टी हो, साड़ी पहनने से लुक में चांर चांद लग जाते हैं. लेकिन साड़ी में लुक तभी खूबसूरत लगता है, जब ब्लाउज भी मैचिंग का हो. आजकल स्लीवलेस के साथ-साथ फुल स्लीव ब्लाउज डिजाइन भी काफी ट्रेंड में हैं. ये ब्लाउज डिजाइन देखने में भी काफी खूबसूरत लगते हैं.
अगर आप स्लीवलेस या हाफ स्लीव ब्लाउज डिजाइन पहनकर बोर हो चुके हैं, अब आप फुल स्लीव ब्लाउज पहनें. तो इस आर्टिकल में हम आपको बी टाउन सेलेब्स के शानदार फुल स्लीव ब्लाउज डिजाइन दिखाते हैं, जिससे आप काफी ग्लैमरस दिखेंगी.
प्रिंटेड ब्लाउज
एक्ट्रेस काजोल का फुल स्लीव प्रिंटेड ब्लाउज भी काफी शानदार लुक देगा. उनका ब्लाउज ब्राउन और लाइट ब्लू कलर में है. इस तरह के ब्लाउज को आप मैचिंग कलर की प्लेन साड़ी के साथ पहन सकते हैं. उनकी जॉर्जेट साड़ी काफी खूबसूरत लग रही है. काजोल ने लुक को मैच करता न्यूड शेड मेकअप किया है.
हाफ शीयर फुल स्लीव ब्लाउज
कैटरीना कैफ का ये ब्लाउज डिजाइन को बेहद डिफरेंट है. इसके आधे हिस्से परशीयर फैब्रिक लगा है और बाकी आधे पर कढ़ाई किए हुए फैब्रिक से बना स्लीव्स है. शीयर वाला हिस्सा आगे की ओर है और पफ लुक में है. यह फुल स्लीव ब्लाउज डिजाइन उनके लिए बेस्ट है, जो हटके स्टाइल पहनना चाहती हैं.
पफ फुल स्लीव
प्रिंटेड साड़ी हो या ब्लाउज, हर समय ट्रेंड का हिस्सा रहते हैं. हालांकि, समर सीजन में फ्लोरल प्रिंट काफी एलिगेंट लगता है. शेफाली शाह का यह प्रिंटेड फुल स्लीव्स ब्लाउज काफी खूबसूरत पैटर्न लग रहा है. उनकीऑपोजिट प्रिन्ट वाली साड़ी और ब्लाउज का कॉम्बिनेशन खूब चल रहा है.
फ्लेयर्ड फुल स्लीव ब्लाउज
हुमा कुरैशी का यह फुल स्लीव्स ब्लाउज फ्लेयर्ड स्टाइल में है, उनका लुक बेहद खूबसूरत लग रहा है. उनके ब्लाउज में स्वीटहार्ट नेकलाइन दी गई है, जो शीयर और पतले फैब्रिक में है. एक्ट्रेस ने स्लीक हेयर स्टाइल कैरी किया है, जो लुक को काफी एन्हैंस कर रहे हैं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login