
IAS प्रतीक जैन की सफलता की कहानीImage Credit source: Instagram/ prateek_jain7
यूपीएससी परीक्षा पास करना आसान नहीं होता. कई लोग सालों-साल पढ़ाई करते हैं, तैयारी करते हैं, लेकिन फिर भी एग्जाम क्रैक नहीं कर पाते, जबकि कुछ लोग अपने पहले या दूसरे प्रयास में ही न सिर्फ परीक्षा पास कर लेते हैं बल्कि शानदार रैंक लाकर आईएएस का पद भी हासिल कर लेते हैं. आईएएस प्रतीक जैन भी उन्हीं में से एक हैं. वह उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के नए डीएम हैं. अपना पद संभालने के तुरंत बाद ही उन्होंने अन्य श्रद्धालुओं की तरह ही केदारनाथ पैदल मार्ग का पैदल ही निरीक्षण करने का फैसला किया, जिसके बाद से हर तरफ उनकी ही चर्चा होने लगी है. आइए जानते हैं उनकी सक्सेस स्टोरी के बारे में.
प्रतीक जैन महज 25 साल की उम्र में आईएएस अधिकारी बन गए थे. 25 जुलाई 1993 को राजस्थान के अजमेर में जन्मे प्रतीक 2018 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में 86वीं रैंक हासिल की थी. उन्होंने साल 2016 में पहली बार यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा दी थी और प्रीलिम्स-मेंस दोनों परीक्षाएं पास कर ली थी, लेकिन वह इंटरव्यू क्लियर नहीं कर सके थे.
हालांकि उन्होंने उसी साल भारतीय वन सेवा परीक्षा भी दी थी और ऑल इंडिया थर्ड रैंक हासिल की थी, लेकिन उनका सपना तो आईएएस बनना था. इसलिए उन्होंने 2017 में फिर से यूपीएससी की परीक्षा दी और इस बार आईएएस बन अपना सपना पूरा कर लिया.
कितने पढ़े लिखे हैं IAS प्रतीक जैन?
प्रतीक जैन की शुरुआती पढ़ाई अजमेर के सेंट स्टीफेंस स्कूल से हुई है. उसके बाद उन्होंने बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (BITS) पिलानी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग और बायोलॉजिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया है. बाद में साल 2020 में उन्होंने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) से पब्लिक मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री भी हासिल की.
रुद्रप्रयाग के सबसे कम उम्र के DM
अपने प्रशासनिक करियर की शुरुआत में प्रतीक हरिद्वार में सीडीओ और उसके बाद नैनीताल में डिप्टी कलेक्टर के पद पर कार्यरत थे और अब उन्हें रुद्रप्रयाग का डीएम नियुक्त किया गया है. इसी के साथ उन्होंने वहां के सबसे कम उम्र के डीएम बनने की उपलब्धि भी हासिल कर ली है.
ये भी पढ़ें: CUET UG से दिल्ली यूनिवर्सिटी में कैसे करें बीटेक? जानें एडमिशन प्रोसेस और कितना मिलता है पैकेज
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login